Ambala News: एक्स पुलिस आफिसर्ज वेलफेयर एसोसिएशन अंबाला की मासिक मीटिंग संपन्न

0
101
Ambala News

Ambala News: अंबाला। एक्स पुलिस आॅफिसर/सोशल वेलफेयर एसोसिएशन अंबाला की मासिक मीटिंग अश्विनी कुमार प्रधान की अध्यक्षता में कार्यालय पुलिस लाइन अंबाला में बुलाई गई।

सदस्यों को सम्बोधित करते हुए प्रधान अश्वनी कुमार ने कहा कि पुलिस कर्मचारियों को नौकरी करने के दौरान विकलांगता भत्ता कर्मचारियों की क्षमता के अनुसार दिया जाता है जिसके पेंशनरों को भी दिया जाना चाहिए।

इसके अतिरिक्त हरियाणा सरकार द्वारा पेंशनरों की पेंशन में 80 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर एकमुश्त 20 प्रतिशत की वृद्धि प्रदान की जाती है जोकि वर्तमान में मानव जीवन काल अपेक्षाकृत छोटा हो जाने के कारण व्यवहारिक नहीं रह गया है।

यह वृद्धि पंजाब एवं हिमाचल राज्यों की तरह 5 प्रतिशत की दर से क्रमश: 65, 70, 75, 80 की आयु पूर्ण करने दी जानी चाहिए। इसके अतिरिक्त पेंशनरों के आश्रितों को भी एलटीसी की सुविधा मिलनी चाहिए।

उपस्थित सस्दयों ने यह मांग भी उठाई की वर्तमान में बढ़ते इलाज खर्च के चलते पेंशनरों को मैडीकल भत्ता एक हजार से बढ़ा कर बढ़ाकर तीन हजार किया जाना चाहिए।

सभी सदस्यों को द्वारा नई हरियाणा सरकार के गठन खुशी व्यक्त की गई तथा एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी गई।

इस अवसर पर विजेन्द्र कुमार सेवानिवृत डीएसपी, अश्वनी कुमार, गुलजार सिंह, लक्ष्मी चंद, गोपाल कृष्ण, राजपाल सिंह ज्वाईंट सेक्रेटरी, मदन सिंह राणा, अशोक कुमार, बलदेव सिंह, देशराज, अशोक कुमार, बलदेव कृष्ण, इकबाल सिंह, राम जुवारी, गुरशरण सिंह,  तरसेम लाल आदि 35 सदस्यों ने भाग लिया।