Ambala News : धूलकोट व्यापार मंडल की मासिक बैठक हुई

0
204
Ambala News : धूलकोट व्यापार मंडल की मासिक बैठक हुई
धूलकोट व्यापार मंडल की मासिक बैठक को संबोधित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। धूलकोट व्यापार मंडल की मासिक बैठक एक निजी रेस्तरां में संपन्न हुई। बैठक के  मुख्यातिथि शुभदेश मित्तल प्रदेश  अध्यक्ष लघु उद्योग भारती व विशिष्ट अतिथि विनोद बंसल जिला अध्यक्ष अम्बाला शहर लघु उद्योग भारती ने शिरकत की। मुख्यातिथि का बैठक में पहुंचने पर धूलकोट व्यापार मंडल से उपाध्यक्ष राकेश भाटिया, प्रधान  मुकेश एबॉट, सचिव सुमित अरोड़ा  और मंडोर से प्रधान  अरुण कुमार अग्रवाल  ने किया। धूलकोट व्यापारी बंधुओं के साथ बैठक में मंडौर के व्यापारी भाइयों ने भी हिस्सा लिया।

शुभादेश मित्तल ने सबको लघु उद्योग भारती के बारे में विस्तार से बताया सभी व्यापारी भाइयों ने शुभदेश को लघु उद्योग भारती से जुड़ने का वादा किया। इस अवसर पर प्रदीप सखुजा, हरदीप सिंह, नवीन गोसाईं, पीयूष गुप्ता, मनीष मंगला, नवीन सोबती,अमित चानना, जगमोहन कुमार, भूपेंद्र मेहता, राजन खेड़ा, रोहन गांधी,सुमित सोबती आदि भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : हरियाणा अग्निश्मन विभाग कर्मचारी यूनियन 10 अगस्त को रोहतक में बुलाएगा राज्य स्तरीय कन्वेन्शन

यह भी पढ़ें : Ambala News : एक्स पुलिस ऑफिसर्स सोशल वेलफेयर एसोसिएशन की हुई बैठक

यह भी पढ़ें : Ambala News : देव समाज कॉलेज में मतदाता शिविर आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : ब्लॉक लेवल लीगल लिटरेसी प्रतियोगिताओं में मुरलीधर डीएवी के विद्यार्थी छाए