Ambala News | अंबाला। अंबाला सैनी सर्कल सभा की मासिक बैठक प्रधान सतीश सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें समाज से जुड़े भारी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया। इस मासिक बैठक में विभिन्न एजैंडों पर बातचीत की गई। जिसमें विशेष तौर पर सैनी समाज के मेधावी बच्चों को सम्मानित करने पर भी विचार विमर्श किया गया।
जहां उपस्थित सदस्यों ने सैनी समाज के सदस्यों ने सहमति जताते हुए सैनी समाज के मेधावी बच्चे जोकि स्कूल परीक्षा परिणामों में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर रहे हैं, ऐसे बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किए जाने पर जोर दिया गया। जिसपर सभा के प्रधान सतीश सैनी ने अगली मासिक बैठक में इस एजेंडे को विधिवत लागू करने की बात कही, वहीं सभा के अन्य पदाधिकारियों ने स्कूल व सभा के कई कार्यो को लेकर भी विचार विमर्श किया।
इस दौरान आगामी चुनावों को लेकर भी बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए, वहीं सभा के प्रधान सतीश सैनी ने कहा कि अंबाला छावनी से कांग्रेस पार्टी के टिकट को लेकर कांग्रेस कमेटी को आवेदन कर दिया है, वहीं उन्होंने उम्मीद जताई है कि अंबाला छावनी से पहली बार सैनी समाज से जुड़े नेता ने टिकट के लिए आवेदन किया है और पार्टी उन्हें अंबाला छावनी से टिकट जरूर देगी।
यदि कांग्रेस पार्टी ने यह मौका दिया तो वह अंबाला छावनी से जीत दर्ज करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। इस मौके पर सैनी सभा के संरक्षक दलजीत सिंह पूनिया, पूर्व प्रधान ठाकुर सिंह सैनी, सीनियर उपप्रधान शमशेर सिंह, नायब सिंह सैनी, बलबीर सिंह सैनी पूर्व सरपंच काठगढ़, सचिव सर्वजीत सैनी, महासचिव कृष्ण सैनी, कोषाध्यक्ष ज्ञान चन्द सैनी, सैनी हाई स्कूल प्रधान मोहन लाल सैनी, राजकिशन सैनी, सुंदर लाल सैनी, निर्मल सैनी, मैनेजर देवी चंद सैनी, सुरेंद्र सैनी, रामचंद्र सैनी, स्वर्ण सिंह सैनी सहित भारी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : 15 August 1947 Untold Stories Part 5 : 5 अगस्त 1947, मंगलवार का वो दिन जब गांधी शरणार्थी शिविर में जाना चाहते थे…
यह भी पढ़ें : 15 August 1947 Untold Stories Part 4 : तथाकथित आजादी के वो पंद्रह दिन…