आज समाज डिजिटल, Ambala News:
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घेलकलां में विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग की तरफ से टैबलेट बांटे गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के विधायक असीम गोयल ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विद्यार्थियों को लगन से शिक्षा ग्रहण करने के प्रति प्रेरित भी किया। कार्यक्रम में विद्यालय के दसवीं तथा बारहवीं कक्षा के कुल 120 विद्यार्थियों और 7 अध्यापकों को टेबलेट वितरित किए। इस अवसर पर डिप्टी डीईओ रेनू अग्रवाल और विद्यालय के डीडीओ हरेंद्र सिंह सहित स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में वैष्णो देवी से लौट रहे परिवार के 4 लोगों की मौत