Ambala News : मिथुन वर्मा ने गुरु गोबिंद सिंह लाइब्रेरी में किया ध्वजारोहण

0
46
Ambala News : मिथुन वर्मा ने गुरु गोबिंद सिंह लाइब्रेरी में किया ध्वजारोहण
ध्वजारोहण करने के बाद सलामी देते हुए।

Ambala News | अंबाला। पार्षद मिथुन वर्मा ऐडवोकेट द्वारा हर वर्ष की तरह वार्ड नंबर 10 स्थित श्री गुरु गोबिंद सिंह जी लाइब्रेरी, रेलवे रोड़, अम्बाला शहर में 15 अगस्त 2024 को 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्षय में राष्ट्रीय ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि के तौर पर वार्ड के ही गणमान्य ज्योतिष शिरोमणि पण्डित सुरेश शर्मा, निवासी नदी मोहल्ला, अम्बाला शहर द्वारा ध्वजारोहण किया गया और उनके द्वारा सभी देशवासियों को स्वतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

हर वर्ष की तरह आयोजन की अध्यक्षता वार्ड के ही दरोगा विजय कुमार द्वारा की गई। इस गौरवमई स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत की आन-बान और शान राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के लिए सैंकड़ों की संख्या में वार्ड व शहर वासियों सहित कांग्रेसी व अन्य पार्टी के नेताओं व कार्यकतार्ओं ने समारोह स्थल पर पहुंच कर स्वंतत्रता दिवस ध्वजारोहण की शोभा को बढ़ाया। समारोह में मंच संचालन पूर्व प्रदेश प्रवक्ता देविंदर बजाज ने बाखूबी किया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट देविन्दर वर्मा व मिथुन वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर बहुत से भाषण सुनने को मिलते हैं, उनमें देश की बहुत सी समस्यायों का जिक्र होता है पर इन समस्यायों का समाधान नहीं हो पाता। देश के समक्ष बहुत सी गम्भीर मौजूदा चुनौतियां हैं जो इतना समय बीत जाने के बाद भी जस की तस हमारे सामने खड़ी है।

मुख्य रूप से सभा को प्रीतपाल सिंह अंटाल,अर्जुन सिंह धीमान, टहल राम, विक्की चौहान, नरिंदर गुप्ता सोनू, जगदीश लाल प्रधान ने भी सम्बोधित किया। मौका पर जोगिंद्र वर्मा, गौरव जांगिड, राजेश सैनी काकू, ललित सैनी, वरिंदर हांडा, विनय वर्मा राजिंदर खेत्रपाल, विशु सूरी इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसए जैन सीनियर मॉडल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया