Ambala News : बाल विवाह रोकने के लिए विद्यार्थियों का सहयोग आवश्यक: मिक्षा रंगा

0
160
Ambala News : बाल विवाह रोकने के लिए विद्यार्थियों का सहयोग आवश्यक: मिक्षा रंगा
Ambala News : बाल विवाह रोकने के लिए विद्यार्थियों का सहयोग आवश्यक: मिक्षा रंगा

Ambala News | अंबाला । गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के महिला सशक्तिकरणऔर बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ सेल व कौशल कलाधार थिएटर क्लब द्वारा तथा बाल विवाह व लिंग आधारित हिंसा पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला व बाल विकास विभाग से मिक्षा रंगा रही।

बाल विवाह को जड़ से खत्म करने में विद्यार्थियों का सहयोग आवश्यक – मिक्षा रंगा

मिक्षा रंगा ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को अपने संबोधन देते हुए कहा कि बाल विवाह को जड़ से समाप्त करने के लिए विद्यार्थियों का योगदान आवश्यक है। अत: विद्यार्थियों को इस विषय में स्वयं की जागरूकता के साथ-साथ समाज को भी जागरूक करना अनिवार्य है।

इस अवसर पर रंगा ने विद्यार्थियों को महिला व बाल विकास और शोषण के विरुद्ध अधिकारों और कानून के प्रति भी जागरूक किया। विभाग से ही अंबाला छावनी ब्लॉक की सीडीपीओ सुमन भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रही।

कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल प्रोफेसर देशराज बाजवा विशिष्ट अतिथि के तौर पर संपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम वूमेन सेल एंपावरमेंट सेल की कन्वीनर डॉ. पूनम धीमान की अगुवाई में हुआ। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य रूप से प्रोफेसर डॉ. नायब सिंह, डॉ. गुरविंदर, डॉ. प्रियंका, डॉ. रविंद्र दुबला, डॉ. सरबजीत कौर, डॉ. राम, डॉ. शगुन आहूजा, डॉ. रजनी ने अहम भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के अंत में कॉलेज की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. अंजू जगपाल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद किया।

Ambala News : अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन सोसायटी ने दरगाह (पीर) बेहडे शाह औलिया चिश्ती बारे सीटीएम को डीसी के नाम सौंपा ज्ञापन