Ambala News : आमजन के हित में काम कर रही नायब सरकार: असीम

0
61
Ambala News : निरंतर गरीब और आमजन के हित में काम कर रही नायब सरकार: मंत्री असीम गोयल
Ambala News : निरंतर गरीब और आमजन के हित में काम कर रही नायब सरकार: मंत्री असीम गोयल
  • विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सौंपे गए अधिकार पत्र, परिवहन मंत्री असीम गोयल ने की शिरकत
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण, डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को वितरित किए गए अधिकार पत्र

Ambala News | अम्बाला | अम्बाला के पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल के सभागार में रविवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण, डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने शिरकत की। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा की नायब सरकार निरंतर नायाब काम करते हुए गरीब व आमजन के हित में काम कर रही है। आज पात्र लोगों को सीधे लाभ मिल रहा है और वे लाभान्वित हो रहे हैं।

परिवहन मंत्री असीम असीम गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह ने गरीब और पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के जीवन की कठिनाई दूर करने का नायाब संकल्प लिया है। आज बुजुर्ग, दिव्यांग, विधवा, विदुर व अविवाहित आदि को हरियाणा सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है। पेंशन की राशि सीधे पात्र व्यक्ति के खाते में पहुंचती है। हरियाणा पूरे भारत में सबसे ज्यादा वृद्धावस्था पेंशन देने वाले राज्यों में शामिल है।

इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत लाभ दिए जा रहे हैं। पूर्व सरकार की इस योजना को 16 साल बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह ने सुलझाया और लोगों को प्लॉट वितरित किए। इसके अतिरिक्त जिन ग्राम पंचायतों में प्लॉट के लिए जमीन नहीं है, वहां प्लॉट खरीदने के लिए 1 लाख रुपये की राशि के अधिकार पत्र दिए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के अंतर्गत मकान की मरम्मत के लिए 80 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह प्रदेश के आमजन को ध्यान में रखकर हर दिन विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास कर रहे हैं।

हैप्पी योजना से लोग उठा रहे लाभ

परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा कि आचार संहिता हटने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह ने सबसे पहले जिस योजना के लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए वह हैप्पी स्कीम है। हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) कार्ड से व्यक्ति 1 हजार किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा कर सकता है।

एक लाख रुपये तक पारिवारिक आय वाला प्रत्येक व्यक्ति आवेदन कर सकता है। परिवार में जितने सदस्य हैं, सभी का कार्ड बनेगा और 1 हजार किलोमीटर मुफ्त सफर कर सकेंगे। योजना के पात्र लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड वितरित किए जाते हैं, जिसे हरियाणा रोडवेज की बसों में दिखाकर मुफ्त सफर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 23 लाख परिवारों के 84 लाख लोग आते हैं।

दिव्यांगजनों को मंत्री ने मंच से नीचे आकर किया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग पेंशन के दो लाभार्थी भी पहुंचे थे। इनके सम्मान की बारी आई तो परिवहन मंत्री असीम गोयल मंच से नीचे उतरकर लाभार्थियों के बीच पहुंचे और उन्होंने पहले मलकीत कौर को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत हिमांशु को सर्टिफिकेट सौंपा। इस मौके पर सभागाकर में मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।

पर्यावरण का प्रतीक पौधा देकर किया सम्मानित

इस अवसर पर डीसी डॉ. शालीन ने पर्यावरण का प्रतीक पौधा देकर मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री असीम गोयल को सम्मानित किया। वहीं एडीसी अपराजिता ने भाजपा जिलाध्यक्ष मनदीप राणा को पौधा देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सीईओ जिला परिषद नवीन आहूजा, एसडीएम दर्शन कुमार, डीडीपीओ दिनेश कुमार, अरविन्द्रजोत सिंह, भाजपा नेता संजीव गोयल टोनी, भाजपा जिला महामंत्री कर्मचदं (गोल्डी सैनी), प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतप्रकाश बिंजलपुर, डीएसडब्ल्यूओ सुरजीत कौर, डीडब्ल्यूओ के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।

सांकेतिक रूप से परिवहन एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल द्वारा किए गए सर्टीफिकेट वितरित

सामाजिक सम्मान सुरक्षा पेंशन योजना के तहत गुरदीप कौर, किशन सिंह, हरजीत सिंह, जीत कौर, बलवीर खान को बुढापा पेंशन के प्रमाण पत्र व इसके साथ साथ अमजीत कौर, नीरू बाला को विधवा पेंशन व बलविन्द्र सिंह, मलकीत कौर, हिमांशु को दिव्यांग पेंशन के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

डॉ0 बीआर अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत कर्मो देवी, सोनिया, मोनिका, गुलशन कुमार, पोली देवी, रमेशो रानी व लाल चन्द को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पवन कुमार, जोगिन्द्र, पे्रमवती, सतीश कुमार व बलदेव को प्लाट खरीदने के लिए एक लाख रूपए या प्लाट की कीमत जो भी कम हो, के अधिकारिक प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

यह भी पढ़ें : Admiral Dinesh Tripathi: नौसेना प्रमुख दिनेश त्रिपाठी बांग्लादेश के दौरे पर द्विपक्षीय सैन्य सहयोग पर होगी चर्चा