Ambala News : गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में प्रतियोगिताओं के जरिये महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया

0
102
Ambala News : गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में प्रतियोगिताओं के जरिये महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया
Ambala News : गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में प्रतियोगिताओं के जरिये महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया

Ambala News | अंबाला। अंबाला पीजी कॉलेज के महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सेल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं व रैली का आयोजन किया गया । सभी प्रतियोगिताएं बाल विवाह व लिंग आधारित हिंसा पर आधारित रहीं। कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल देशराज बाजवा ने वुमन एंपावरमेंट सेल के सभी सदस्यों को प्रतियोगिताओं के तथा रैली के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम में रिजल्ट

प्रस्ताव लेखन में पुष्कर प्रथम, तान्या द्वितीय, पायल तृतीय, पोस्टर मेकिंग में निशा प्रथम, दिव्या द्वितीय, कोमल तृतीय, स्लोगन लेखन में आर्यन प्रथम, स्नेहा द्वितीय व हिमांशी तृतीय, कविता उच्चारण में हिमांशु प्रथम, श्रुति द्वितीय, दिव्या तृतीया,भाषण प्रतियोगिता में हिमांशु प्रथम, पायल द्वितीय ,भावना तृतीय स्थान पर रहे।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. रविन्द्र दूबला प्रो डिंपल, प्रो नेहा, प्रो सरोज ,प्रो मनीषा ने निभाई। रैली में कॉलेज के विभिन्न विभागों के विद्यार्थी शामिल हुए।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. नायब सिंह, डॉ पूनम धीमान , डॉ प्रियंका, डॉ. शगुन आहूजा, डॉ सरबजीत, डॉ नीलम, डॉ रविन्द्र कौर, डॉ सुषमा, डॉ रवि अग्रवाल व डॉ रविन्द्र दुबला शामिल रहे।

Ambala News : सिग्नस हाई वर्ल्ड स्कूल शेरगढ़ में वार्षिक उत्सव का किया आयोजन