आज समाज डिजिटल, Ambala News:
आज का दिन गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज अंबाला छावनी के लिए एक अनूठा और अत्यंत ही भावुक दिन के रूप में याद रखा जाएगा। क्योंकि इस दिन कॉलेज प्राचार्य डॉ राजपाल सिंह व पंजाबी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुदर्शन गासो सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर महाविद्यालय में सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित किया गया।
मौके पर उपस्थित
इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य जैसे आर्य कन्या महाविद्यालय से प्राचार्य मैडम अनूपमा आर्या, डीएवी कॉलेज पेहवा से प्राचार्य डॉ कामदेव झा, एमएन कॉलेज शाहबाद के कॉलेज प्राचार्य व प्रिंसिपल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी, पूर्व प्राचार्य डीएवी कॉलेज अंबाला सिटी से डॉ जे एस नैन, जीएमएन कॉलेज की डीजीएचई नॉमिनी रही मैडम प्रोमिला मलिक, आई जी एन कॉलेज लाडवा के पूर्व प्राचार्य श्री एचपी शर्मा, एमडीएसडी गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या डॉ किरण आंगरा व गवर्मेंट कॉलेज नारायणगढ़ से मैडम सीमा राणा विशेष रूप से इस मौके पर व महाविद्यालय का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।
इस कार्यक्रम में दोनों महानुभावों के कार्यकाल की उपलब्धियों व अनुभवों को सांझा किया गया। महाविद्यालय के शिक्षकों ने भी प्राचार्य डॉ राजपाल सिंह व प्रोफेसर सुदर्शन गासो के साथ बिताए गए समय के खट्टे मीठे अनुभवों को सबके साथ सांझा किया।
जीएमएन कॉलेज अंबाला प्राचार्य के रूप में पदभार संभाला
प्राचार्य डॉ राजपाल सिंह के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने 14 अगस्त 2014 को जीएमएन कॉलेज अंबाला छावनी में प्राचार्य के रूप में पदभार संभाला। उनकी कार्यशैली अथक मेहनत व सचरित्रता से परिपूर्ण रही और आपकी ईमानदारी, निष्ठा एवं दृढ़ निश्चय के कारण ही आज जीएमएन महाविद्यालय को उत्कृष्टता की बुलंदियों पर पहुंचाने का कार्य किया। आपके आत्मविश्वास व अथक मेहनत के कारण ही आज महाविद्यालय A++ ग्रेड से अलंकृत है। जीएमएन कॉलेज परिवार सैदव इनका ऋणी रहेगा।
संस्थाओं व अकादमियों से पुरस्कार प्राप्त
प्रोफेसर सुदर्शन गासो के कार्यकाल के बारे में उनकी उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में बहुत उपलब्धियों को हासिल किया। इन्हें विभिन्न संस्थाओं व अकादमियों से पुरस्कार प्राप्त हुए। इनकी पुस्तकें cbse व हरियाणा बोर्ड के पाठ्यक्रम में भी शामिल है। दूरदर्शन व रेडियो में इनकी कविताएं शामिल रही हैं। इनके शिक्षण व व्यक्तित्व से प्रेरित होकर हजारों छात्रों ने सफलता की सीढ़ियां प्राप्त की हैं।
इस अवसर पर मंच संचालन किया
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ राजपाल सिंह व प्रोफ़ेसर सुदर्शन गासो के परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे तथा उन्होंने भी अपने-अपने अनुभवों को सांझा किया। इस अवसर पर दोनों महानुभावों ने कहा कि वे इसी तरह निरंतर सामाजिक व शिक्षा के कार्यों के लिए निस्वार्थ भाव से सेवा करते रहेंगे। दोनों महानुभावों की सेवानिवृत्ति पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रकार से कॉलेज शिक्षकों ने दोनों महानुभावों को उपहार देकर सम्मानित किया व सभी ने इनके दीर्घायु व सफल जीवन की कामना की। इस अवसर पर डॉ अमित कुमार व डॉ मंजीत कौर ने सफल मंच संचालन किया।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत