Ambala News : देव समाज कॉलेज में मेहंदी प्रतियोगिता का किया आयोजन

0
6
Ambala News : देव समाज कॉलेज में मेहंदी प्रतियोगिता का किया आयोजन
मेंहदी दिखाती अध्यापिकाएं

Ambala News | अंबाला। देव समाज कॉलेज फॉर गर्ल्स अंबाला शहर में करवा चौथ के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने शिक्षकों के हाथों में विभिन्न डिजाइन उकेरकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस अफसर पर देव समाज परिवार से सुदेश शर्मा, राज रानी, पूजा सैनी, पुर्वी सैनी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। मेहंदी प्रतियोगिता में 29 छात्राओं के द्वारा भाग लिया गया।

सभी ने बाजी मारने के लिए सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया। सभी छात्राओं ने आकर्षक डिजाइनों में मेहंदी लगाकर सभी के मन को मोहित किया। प्राचार्य मुक्ता अरोड़ा में छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में मेहंदी का अपना ही महत्व है। मेहंदी सुहाग का चिन्ह है।

विवाहित ही नहीं अविवाहित युवतियाँ भी हृदय में उमंग भरे अपने हाथों में मेहंदी के रंग सजाती हैं। हथेलियों पर सजी मेहंदी अपने अस्तित्व को मिटाकर जिस प्रकार अपने खूबसूरत रंग और सुगंध से परोपकार का संदेश देती है वह निस्संदेह प्रेरणादायक है। प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों की प्रतिभा की भूरि भूरि प्रशंसा की और सभी विजेताओं को बधाई भी दी। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. नीतिका और प्रो. सुखदीप ने निभाई।

कार्यक्रम का संयोजन प्रो. पिंकी बजाज ने किया और प्रो. कीर्ति ने भी इसमें अपना सहयोग दिया। इस दौरान प्रथम स्थान – अनु बी कॉम तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान – मनप्रीत कौर बी ए तृतीय वर्ष, तृतीय स्थान – इनायत बी ए तृतीय वर्ष और आरजू बी ए प्रथम वर्ष, सांत्वना – जसप्रीत कौर बी ए द्वितीय वर्ष।

यह भी पढ़ें :  Zonal Youth Festival Ambala : 47वें युवा महोत्सव के दूसरे दिन भी रहा एसडी कॉलेज का दबदबा

यह भी पढ़ें : Ambala News : पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल के नर्सरी विंग में भजन गायन प्रतियोगिता आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : केपीएके महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन