Ambala News : तीज के त्यौहार पर तनेजा पब्लिक स्कूल में हुई मेहंदी प्रतियोगिता

0
89
Ambala News : तीज के त्यौहार पर तनेजा पब्लिक स्कूल में हुई मेहंदी प्रतियोगिता
छात्रा टीचर को मेहंदी लगाते हुए।

Ambala News | अंबाला। तनेजा पब्लिक स्कूल में तीज के अवसर पर मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया, जिसमे कक्षा छठी से बारहवीं की छात्राओं ने भाग लिया। प्रतिभागियो  ने अपनी कला का प्रदर्शन सहपाठियो व् अध्यापको के हाथो पर मेहँदी लगाकर किया। मेहँदी कम्पटीशन में  125 छात्राओं ने भाग लिया।  बच्चों ने शानदार राजस्थानी व् अरेबियन डिजाईनस मेहँदी से बनाये। प्रिंसिपल अरुण गोयल ने बच्चो की कला की प्रशंसा की। चयनकतार्ओं की भूमिका कीर्ति गुप्ता, निशा, दनिशा, सपना चौहान व जेस्मिन कौर ने निभाई।

यह भी पढ़ें : Ambala News : सिस्टरहुड क्लब ने मनाया तीज पर्व

यह भी पढ़ें : Ambala News : केपीएके महाविद्यालय में हरियाली तीज का किया आयोजन