Ambala News : भगवान परशुराम सेवा समिति की हुई बैठक

0
104
Ambala News : भगवान परशुराम सेवा समिति की हुई बैठक
बैठक में चर्चा करते पदाधिकारी।

Ambala News | अंबाला। भगवान परशुराम सेवा समिति रजि 1069 अम्बाला कैन्ट की मीटिंग हुई। समिति के महासचिव सुरिंदर राजू शर्मा ने बताया कि समिति का चुनाव हर तीन साल बाद होता है इसके लिए पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव होने है। सुरिंदर राजू ने बताया कि समिति के इस समय 115 सदस्य है जो चुनाव में भाग ले सकते हैं। सुरिंदर राजू ने बताया कि समिति के चुनाव के लिए अरुण कांत पराशर को चुनाव अधिकारी बनाया गया है ।

समिति का कोई भी सदस्य जो चुनाव लड़ना चाहता है वो अपना वार्षिक शुल्क 8 अगस्त तक समिति के खजांची को जमा करवा कर चुनाव में भाग ले सकता है। सुरिंदर राजू ने बताया कि समिति का चुनाव लड़ने के लिए 13 अगस्त 2024 को अपना फार्म भर सकते हैं 16 अगस्त तक फार्म वापिस ले सकते हैं  अगर सर्वसम्मति से फैसला नही हुआ तो चुनाव 25 अगस्त को  भगवान परशुराम मन्दिर नग्गल करधान अम्बाला कैन्ट में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक होगा और शाम को रिजल्ट दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Ambala News : राजकीय पॉलिटेक्निक में हरियाली तीज पर कार्यक्रम का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : सिग्नस हाई वर्ल्ड स्कूल में तीज पर्व धूमधाम से मनाया

यह भी पढ़ें : Ambala News : 11 अगस्त को राज्यस्तरीय व्यापारी सम्मेलन की तैयारी, वढेरा पहुंचेगे व्यापारी भाईयों के साथ पानीपत