Ambala News | अंबाला। भगवान परशुराम सेवा समिति रजि 1069 अंबाला कैंट की मीटिंग भगवान परशुराम मंदिर नग्गल करधान अम्बाला कैन्ट में हुई। समिति के हवन इंचार्ज सतीश शर्मा ने बताया कि समिति का मासिक हवन यज्ञ महीने के पहले रविवार 4 अगस्त 2024 को सावन के महीने में प्राचीन हाथीखाना मंदिर में सुबह 10 बजे होगा हवन यज्ञ पंडित दीपलाल जयपुरी द्वारा करवाया जाएगा इस हवन यज्ञ में मुख्य यजमान समिति के महासचिव सुरिंदर राजू शर्मा और उनकी धर्मपत्नी ममता शर्मा होगी।

समिति के प्रधान अतुल शर्मा ने बताया कि हवन के बाद समिति के सदस्यों की मीटिंग होगी जिसमें समिति के चुनाव के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा। समिति के उपप्रधान रविंदर बिल्ला शर्मा ने बताया कि समिति का चुनाव अगस्त में होना है समिति की कार्यकारिणी का समय 3 साल का होता है समिति के सभी सदस्य अपना शुल्क जमा करवाकर चुनाव में भाग ले सकता है। मीटिंग में अतुल शर्मा, राजिंदर कौशिक,तरशेम शर्मा, राजेश गोल्डी शर्मा, परवीन शर्मा, सुरिंदर राजू शर्मा, पंडित शभु दयाल,रविंदर बिल्ला शर्मा, सतीश शर्मा, सुरेश कौशिक ओर अन्य सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : कांग्रेस की लड़ाई देश को भाजपा मुक्त करने व संविधान बचाने की है : परविंद्र परी