Ambala News : जनसुई हैड सब डिविजन चौड़मस्तपुर की हुई बैठक

0
179
Ambala News : जनसुई हैड सब डिविजन चौड़मस्तपुर की हुई बैठक
बैठक में चर्चा करते हुए।

Ambala News | अंबाला। जानसुई हैड (सब डिविजन चौड़मस्तपुर) में मीटिंग हुई। जिसमें संजीव कुमार, सतबीर सिंह, रवि कुमार, दर्शन कुमार, अनिल कुमार, धर्म सिंह व अन्य साथियों ने जोश दिखाया 29 तारीख के प्रदर्शन मे भाग लेने के लिया अपनी जिला कार्यकारणी के सचिव रोहित कुमार वा यूनिट प्रधान नरेश कुमार के साथ मिल कर चलने के लिए सभी कर्मचारी तैयार है, अगर समय रहते सरकार ने हमारी मांगे ना मानी तो जो हमारी परदेश कार्यकारणी जो फैसला लेगी। अंबाला बिजली बोर्ड का कर्मचारी अपनी यूनियन व संघठन जो फैसला लेंगे सभी कर्मचारी उनके साथ है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीसी ने समाधान शिविर में सुनी 41 शिकायतें, 29 शिकायतों का मौके पर किया निदान