Ambala News | अंबाला। अंबाला शहर सेक्टर 7 में इनोवेटिव बेनोवोलेंट एसोसिएशन फॉर डेवलपमेंट एवेयरनेस एंड ट्रांसफार्मेशन इबादत की विशेष बैठक प्रदीप गागट की अध्यक्षता में हुई। जिसमे विशेष अथिति डाक्टर बलराज बेदी निर्देशक इबादत व प्रधान सुनीता कुमारी ने इबादत कार्यशैली का वर्णन बहुत अच्छे ढंग से किया।
जिसमे विशेष चर्चा का विषय मंद बुद्धि बच्चो, नशा मुक्ति व केंसर से बचाव का वर्णन निम्न लिखित हैं – जैसे सुनाई ना देना, दिखाई न देना आदि समस्याओ पर विचार किया।
इसके साथ ही इबादत ( रजिस्टर) के विस्तार हेतु भी वर्णन किया और मौजूदा लोगों ने इबादत ( रजिस्टर) को ज्वाइन किया और सहमति भी दी और परवेश कुमार अध्यक्ष इबादत ब्लॉक स्थान – राधाकृष्ण हनुमान मंदिर ( हॉल), सरस्वती नगर, मुस्तफाबाद, जिला यमुनानगर, (हरियाणा) 18/8/2024 दिन रविवार शिक्षा रोजगार, उन्नत भविष्य, प्रमार्श शिविर में शामिल होने की पेश की उन्होंने बताया कि इबादत ( रजिस्टर) एक सामाजिक आंदोलन है जो युवाओं को उन्नत भविष्य के लिए कृतार्थ है।
इस सभा में सतपाल, बहादुर सिंह, करन सिंह, सरपंच चूड़ सिंह ( मोहड़ी), महेश कुमार, गौरव अरोड़ा, हनी मंगला, राधा धीमान, महेश मट्टू (संजय), गर्व मट्टू, होमेश, तनिश,विक्की समाज सेवी शम्मी महरोल, अखिल भारतीय वाल्मिक समाज विकास परिषद ( रजिस्टर) राष्टीय संगठन सचिव गुलशन मट्टू आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Ambala News : राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में मैनुअल काउंसलिंग का किया आयोजन
यह भी पढ़ें : Ambala News : डीसी पार्थ गुप्ता ने किया ईवीएम के प्रथम स्तर की चेकिंग कार्य का किया निरीक्षण
यह भी पढ़ें : Ambala News : नागरिक अस्पताल की तरफ से रोडवेज वर्कशॉप में लगाया आंखों का कैंप
यह भी पढ़ें : Ambala News : नियमों की पालना न करने वाले 236 वाहन चालकों के किए चालान