Ambala News : एक्स पुलिस ऑफिसर्स सोशल वेलफेयर एसोसिएशन की हुई बैठक

0
236
Ambala News : एक्स पुलिस ऑफिसर्स सोशल वेलफेयर एसोसिएशन की हुई बैठक
बैठक को संबोधित करते मुख्यवक्ता।

Ambala News | अंबाला। एक्स पुलिस ऑफिसर्स सोशल वेलफेयर एसोसिएशन अम्बाला की मासिक मीटिंग कार्यालय पुलिस लाइन अंबाला में प्रधान अश्विनी कुमार की अध्यक्षता में बुलाई गई। उन्होंने कहा कि पैशनरों की मैडीकल कैशलेस सुविधा का उपचार के लिए कार्ड अपलोड नहीं हो रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि पेंशनरों की इस समस्या का तुरन्त समाधान किया जाए। मीटिंग में पेशनरों ने मांग उठाई कि मैडीकल भत्ता एक हजार से बढ़ा कर तीन हजार किया जाए। कोरोना के दौरान 18 माह का डी.ए. (भत्ता) दिया जाए तथा पंजाब सरकार की तर्ज पर पेंशनर की आयु 65, 70, 75, 80 वर्ष  पूर्ण होने पर क्रमश: 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होनी चाहिए।

अम्बाला शहर के कपिल आई अस्पताल से आई स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम द्वारा कैम्प लगाकर ऐसोसिशसन के सभी सदस्यों की आंखों का चेकअप करवाया गया तथा कोई समस्या पाने जाने पर फ्री दवाईयां भी लिखी गई। मीटिंग को एचडीएफसी बैंक के मैनेजर पवन कुमार द्वारा सम्बोधित किया गया। उन्होंने रिटायर्ड कर्मचारियों को बैंक द्वारा दी जाए सुविधाओं के बारे में बताया।  मीटिंग में फूल कुमार एसपी सेवा निवृत, तरसेम लाल, रामकुमार, संतोख सिंह, बलबीर सिंह राठी, मनमोहन सिंह, दर्शन कुमार, गुलजार सिंह निवृत निरीक्षक, राजपाल सिंह ज्वाइंट सेक्रेटरी, वेद प्रकाश, बलदेव सिंह, बलदेव कृष्ण, मदन सिंह,  बलकार सिंह, चन्द्र पाल, सुरेश कुमार, जगन्नाथ सेवानिवृत उपनिरीक्षक आदि ने भाग लिया तथा अपने-अपने विचार रखें।

यह भी पढ़ें : Ambala News : देव समाज कॉलेज में मतदाता शिविर आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : ब्लॉक लेवल लीगल लिटरेसी प्रतियोगिताओं में मुरलीधर डीएवी के विद्यार्थी छाए