Ambala News | अंबाला। अनुबंध विद्युत कर्मचारी संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ की एक मीटिंग का आयोजन सब डिवीजन चौड़मस्तपुर के प्रांगण में किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता सब यूनिट उपाध्यक्ष सतबीर सिंह के द्वारा की गई और स्टेज का संचालन सब यूनिट अध्यक्ष संजीव कुमार द्वारा किया गया और इस मीटिंग में मुख्य तौर पर प्रदेश के अध्यक्ष कवर पाल मौजूद रहे |
जिला अंबाला के सचिव रोहित कुमार जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सैनी व जिला सहसचिव अशोक कुमार जिला में मुख्य सलाहकार मनीष गुप्ता यूनिट अंबाला के अध्यक्ष नरेश कुमार व सचिव प्रदीप कुमार व चौड़मस्त पुर सब यूनिट के पदाधिकारी साथी व बहादुर कर्मचारी मीटिंग में मौजूद रहे।
मीटिंग में एक्ट 2024 लागू होने पर मिठाई बांटी गई व हरियाणा सरकार का व भारतीय मजदूर संघ का धन्यवाद किया गया व श्रमिक संपर्क अभियान के तहत सभी कर्मचारियों को पत्रिकाएं भी बांटी गई और भारतीय मजदूर संघ के बारे में भी अवगत करवाया गया।