Ambala News : अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन सोसाइटी की हुई बैठक

0
72
Ambala News : अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन सोसाइटी की हुई बैठक
बैठक में चर्चा करते पदाधिकारी।

Ambala News | अंबाला। अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन सोसाइटी (स्थापना 1980) की एक विशेष मीटिंग जिला मुख्यालय गली जट्टा अंबाला शहर मै जिला प्रधान सैयद अहमद खान की सदारत में सम्पन हुई। मीटिंग की जानकारी सचिव कारी उज्जेर अहमद ने देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर कमेटी के सभी पदाधिकारी ने वा दर्जनों मुस्लिम भाइयों ने भाग लिया। ओर सर्व समिति से फैसला लिया गया कि इस महान पर्व पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण जिÞला प्रधान सैयद अहमद खान करेंगे।

राष्ट्रीय ध्वजारोहण के उपरांत समाज के स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस अवसर पर अन्य समाज के बुद्धि जीवी लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रुप से कमेटी पदाधिकारी मुफ्ती शाहबाज कासमी, अब्दूल वली, कमरूल इस्लाम, रियाज राजपूत, गोल्डन राजपूत, मो0 जावेद, मो0अजीम, मोहसिन, सलीम अहमद, मो0सुहैल, मास्टर शकील, सुकरू, नुशाद हुसैन, कारी राशिद, नासीर हुसैन, कमर हसन, शाहिद ठेकेदार, रिज्जुक तुल्ला खान, मो0सुहैल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : भाविप ने एसए जैन स्कूल में आयोजित किया गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम

यह भी पढ़ें : Ambala News : 10 साल में भाजपा ने पूरे हरियाणा में समान रूप से विकास कार्य करवाए : कंवर पाल

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसडी कॉलेज में फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन, एसडीएम ने ध्वजारोहण किया

यह भी पढ़ें : Barara News : तिरंगे के बिना देश का अस्तित्व नहीं है : मंत्री कंवरपाल