Ambala News : विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक

0
212
Ambala News : विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक
विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए।

Ambala News | अंबाला । विधानसभा चुनाव के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर गुरूवार को डीसी कार्यालय के सभागार मे राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियो के साथ बैठक आयोजित की गई। एसीयूटी रवि मीणा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता अनुपालना करने बारे व चुनाव आयोग की हिदायतोंनुसार निर्धारित चुनावी खर्च को ध्यान मे रखते हुए प्रचार-प्रसार व अन्य चुनाव संबंधी कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस मौके पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को केंडिडेट हैंडबुक वितरित कर उन्हें इसकी व अन्य चुनाव संबंधित जरूरी दस्तावेजो की जानकारी भी दी गई। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीेके से सम्पन्न करवाने के लिये प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की वह चुनाव के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर प्रशासन का सहयोग करें।

उन्होंने कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है सभी इसकी अनुपालना करें और चुनाव आयोग की हिदायतो को ध्यान मे रखते हुए सभी चुनावी कार्य करें। उन्होंने यह भी कहा की चुनाव आयोग की हिदायतोनुसार चुनाव खर्च मे जो राशि निधारित की गई है उसी के अनुसार चुनाव मे खर्च करे। इसके लिए प्रशासन द्वारा टीम गठित कर दी गई हैं जो चुनाव मे किए जाने वाले कार्यों के खर्च पर बारीकी से नजर बनाए हुए है।

उन्होंने कहा कि चुनावी रैलियां, कार्यक्रम व अन्य चुनाव प्रचार-प्रसार संबंधित जो भी कार्य को करें उसकी नियमानुसार पूर्व मे ही कार्यक्रम की पूरी जानकारी के साथ अनुमति लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व मे सभी अपने-अपने स्तर पर हिस्सा लें और इसमे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए इस विधानसभा चुनाव को सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ निष्पक्ष व पारदर्शिता से सम्पन्न करवाने मे प्रशासन का सहयोग करें। इस मौके पर चुनाव तहसीलदार संदीप व विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ-साथ सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : शिवालिक कॉलोनी में जबरदस्त भू कटाव से रिहायशी मकानों को हुआ खतरा