Ambala News : गांव बाड़ा में मेडिकल व योगा कैंप आयोजित, डॉ समिधा शर्मा ने शरद ऋतुचर्या में खानपान के बारे में बताया

0
169
Ambala breaking news

Ambala News : अंबाला । गांव बाड़ा में जिला आयुर्वेद अधिकारी अंबाला डॉ. शशिकांत शर्मा के दिशानिर्देशन में डॉ समिधा शर्मा  एमडी आयुर्वेद इंचार्ज आयुष्मान आरोग्य मंदिर बाड़ा अंबाला ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर  की ओर से मेडिकल व योगा कैम्प लगाया। जिसमें डॉ समिधा ने शरद ऋतुचर्या में खानपान के बारे में विस्तृत जानकारी दी व बच्चो को रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के टिप्स दिये । सभी उपस्थित बच्चों को नि:शुल्क च्यवनप्राश वितरित किया गया । इस मौके पर स्कूल के टीचर्स  कुलवंत कौर व विजेंदर  मौजूद रहे । इसके बाद मेडिकल कैम्प में  51 बच्चो को नि:शुल्क औषधियाँ वितरित की गई व सभी ने आयुष  विभाग अंबाला व आयुष्मान आरोग्य मंदिर की। इस अवसर पर उनके साथ योगा सहायक दपिेंद्रजीत कौर, योगा इंस्ट्रक्टर सोनिया शर्मा  स्कूल व अंगनवाड़ी के बच्चो को  ताड़ासन , वृक्षासन , त्रिकोणसन , अर्धचक्रासना वि ध्यान के लिए ब्राहमरी, अनुलोम विलोम, ओम उच्चारण इत्यादि योग सिखाया । डॉ समिधा ने यह भी बताया कि उनके सेंटर की और से रोज तीन योगा सेशन ग्राम बाड़ा में लगाये जा रहे हैं। इस अवसर पर स्थानीय लोग मौजूद रहे।