जहार वीर गुग्गा जी की नौवीं पर मेयर शक्तिरानी शर्मा ने की भंडारे की सेवा

0
408
Ambala News/Mayor Shaktirani Sharma served Bhandara on the ninth of Jahar Veer Gugga ji
Ambala News/Mayor Shaktirani Sharma served Bhandara on the ninth of Jahar Veer Gugga ji
आज समाज डिजिटल,  Ambala News :
अंबाला : अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने आज वार्ड नं. 11 के गांव कालू माजरा में गोगा नौंवीं के पावन अवसर पर विशाल भंडारे का वितरण किया। सर्वप्रथम गांव में पहुंचने पर मेयर का फूलों के हार पहनाकर स्वागत किया। इसके उपरांत मेयर ने जहार वीर गुग्गा जी के चिराग में आहुति डालकर पीर साहिब की पूजा  की। साथ में आए गांव घेल के पूर्व सरपंच मदनमोहन सिंह ने जहार वीर की प्रतिमा पर पगड़ी पहनाई व दोशाला भेंट किया। इसके बाद मेयर ने गुरु गोरक्षनाथ जी के धुने के आगे माथा टेका और गोरक्षनाथ जी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए।

 

 

Ambala News/Mayor Shaktirani Sharma served Bhandara on the ninth of Jahar Veer Gugga ji
Ambala News/Mayor Shaktirani Sharma served Bhandara on the ninth of Jahar Veer Gugga ji

कढ़ी – चावल और पूरी- छोले का भंडारा तैयार किया

गांववासियों ने माड़ी में कढ़ी – चावल और पूरी- छोले का भंडारा तैयार किया। इसे सबसे पहले मेयर ने कंजक पूजनकर कन्याओं को प्रसाद वितरित किया और दक्षिणा भी दी। इस आयोजन में मेयर के साथ विशेष रूप से वार्ड की पार्षद राजेंद्र कौर, पार्षद सरदूल सिंह, सरपंच मदनमोहन सिंह घेल, सरपंच जसबीर सिंह, बख्शीश कुमार, हरजीप सिंह, संजीव कुमार, राजेश कुमार लाडी और प्रवक्ता राजकुमार गुप्ता मौजूद रहे। इसके बाद मेयर शक्तिरानी शर्मा गांव लहारसा में संजू के पिता की रस्म क्रिया में अपनी श्रद्धांजलि दी व परिवार को यह दुख सहन करने का ढांढस बंधाया।