Ambala News : मेयर शक्ति रानी शर्मा ने दयानंद पब्लिक स्कूल में किया पौधारोपण

0
211
Ambala News : मेयर शक्ति रानी शर्मा ने दयानंद पब्लिक स्कूल में किया पौधारोपण

Ambala New | अंबाला। सनातन मंच सेवा सभा द्वारा अपने वृक्षारोपण अभियान के तहत शहर के दयानन्द पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सनातन मंच सेवा सभा के सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया। मुख्यातिथि के तौर पर अम्बाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा ने शिरकत की। स्कूल पहुंचने पर मेयर शक्ति रानी शर्मा का स्कूल की प्राचार्या डॉ. चित्रा आनन्द ने पौधा देकर मेयर शक्ति रानी शर्मा का सम्मान किया।

इस दौरान सनातन मंच सेवा सभा द्वारा फलों जिसमें मुख्यत: अंजीर, अमरुद नाशपती, नीम्बू, कटहल आदि फलों के वृक्ष अम्बाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा, स्कूल प्रिंसिपल डॉ. चित्रा आनंद, सनातन मंच सेवा सभा के प्रधान देविंदर शर्मा, सचिव महेश दत्त वशिष्ठ तथा सभा के सभी सदस्यों, बच्चों व अध्यापिकाओं द्वारा अपने हाथों से वृक्षारोपण किया। मेयर शक्ति रानी शर्मा ने कहा की प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिए।

Ambala News : मेयर शक्ति रानी शर्मा ने दयानंद पब्लिक स्कूल में किया पौधारोपण

उन्होंने सनातन मंच सेवा सभा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा की सनातन मंच सेवा सभा पूरे अम्बाला में वृक्षारोपण करने के साथ साथ समय समय पर उनका ध्यान भी रख रही है। प्रिंसिपल डॉ. चित्रा आनंद ने मेयर शक्ति रानी शर्मा और सनातन मंच सेवा सभा का धन्यवाद किया। सनातन मंच सेवा सभा के प्रधान देविंदर शर्मा, सचिव महेश दत्त वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष सुमित बजाज, मीडिया प्रभारी बंसी लाल कपूर, प्रमोद कुमार, डॉ. जायसवाल, जुगल किशोर शर्मा, पूनम शर्मा मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह आयोजित