Ambala News : मेयर शक्ति रानी शर्मा ने प्रेम नगर के सरकारी स्कूल में पौधरोपण किया

0
170
Ambala News : मेयर शक्ति रानी शर्मा ने प्रेम नगर के सरकारी स्कूल में पौधरोपण किया
Ambala News : मेयर शक्ति रानी शर्मा ने प्रेम नगर के सरकारी स्कूल में पौधरोपण किया

Ambala News|  अंबाला। सनातन मंच सेवा  सभा द्वारा अंबाला शहर के प्रेम नगर के सरकारी स्कूल में अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया। अंबाला की मेयर का स्कूल में पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन ने स्वागत किया। इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाकर सबका मन मोह लिया क्योंकि आज कारगिल दिवस है इस मौके पर शहीदों को भी याद किया गया।

अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा ने बच्चों के साथ और स्कूल प्रबंधन के साथ मिलकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया। इसके बाद सभी बच्चों को साइकिल वितरण भी किया गया। सनातन मंच सेवा सभा के प्रधान देविंदर शर्मा और सचिव महेश दत्त वशिष्ठ ने अंबाला की मेयर का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

अंबाला की मेयर ने कहा कि मेरा अंबाला हरा भरा रहे इसीलिए वृक्षारोपण का कार्यक्रम चला रखा है और आज कारगिल दिवस है और मैं शहीदों को नमन करती हूं और बच्चों ने आज देशभक्ति का गाना गाकर शहीदों को भी सच्ची श्रद्धांजलि दी हे । मेयर शक्ति रानी शर्मा  ने बच्चों को साइकिल वितरण कर यह कहा कि जो बच्चे स्कूल से दूर रहते हैं उनको आने जाने में समस्या होती है इस साइकिल वितरण  बच्चे आराम से स्कूल आ सकेंगे और जो समय बचेगा उसमे वह पढ़ाई कर  सकेंगे ।

यह भी पढ़ें : Ambala News : अगर आपको हैप्पी कार्ड प्राप्त करने में कोई समस्या आ रही है तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें: जीएम अश्विनी डोगरा