Ambala News : मेयर शक्ति रानी शर्मा ने पीकेआर जैन कॉलेज में पौधरोपण किया

0
177
Ambala News : मेयर शक्ति रानी शर्मा ने पीकेआर जैन कालेज में पौधरोपण किया
मेयर शाक्ति रानी शर्मा का स्वागत करते हुए।

Ambala News | अंबाला। बाल योगी श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ ट्रस्ट (रजि.) जैन बाजार अंबाला शहर के द्वारा पी.के.आर जैन बी.एड कॉलेज, नसीरपुर मे एक पौधा रोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसकी अध्यक्षता अंबाला की प्रथम महिला मेयर शक्ति रानी शर्मा के कर कमलों द्वारा पौधारोपण करके की गई।

इस कार्यक्रम में बाल योगी श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ ट्रस्ट (रजि.) के संस्थापक अमित जैन (संजू), संरक्षक सुरेंद्र मोहन जैन, प्रधान नरेंद्र गोयल, महासचिव विकास जैन, (पुष्प ज्वेलर्स), कोषाध्यक्ष राजीव जैन, उप प्रधान राकेश गुप्ता, भंडारा इंचार्ज दिनेश गौड़, सदस्य पुनीत जैन (पुनीत पैकर्स),सतीश गुप्ता जतिन छाबड़ा, संजीव बंसल, सुमित शर्मा, एवं पी.केआर जैन बी.एड कॉलेज की प्रबंधक समिति के महासचिव संजीव जैन (संजू), कोषाध्यक्ष पंकज जैन, कालेज कन्वीनर दीपक जैन, कालेज सह कन्वीनर पुनीत जैन (पुनीत पैकर्स), वासु जैन, पुलकित जैन, रजत जैन, कॉलेज प्राचार्या डॉ. मुदिता भटनागर एवं सह-प्राचार्या डॉ. मिनी सपरा एवं समस्त कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें : Ambala News : मेयर शक्ति रानी शर्मा ने दयानंद पब्लिक स्कूल में किया पौधारोपण