Ambala News : मेयर शक्तिरानी शर्मा ने टीबी मरीजों को वितरित किया राशन

0
86
Ambala News : मेयर शक्तिरानी शर्मा ने टीबी मरीजों को वितरित किया राशन
Ambala News : मेयर शक्तिरानी शर्मा ने टीबी मरीजों को वितरित किया राशन
  • सनातन धर्म सभा मंच की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंची थी मेयर शक्तिरानी शर्मा

Ambala News | अंबाला। सनातन धर्म सभा मंच की ओर से टीबी मरीजों को वितरित किए जाने वाले राशन वितरण कार्यक्रम में अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुई और राशन वितरण किया। कार्यक्रम का आयोजन अंबाला शहर के वृद्धाश्रम में किया गया। सनातन धर्म सभा मंच की ओर से हर महीने टीबी से प्रभावत मरीजों की मदद करते हुए उन्हें राशन वितरण किया जाता है। इसी कड़ी के तहत मंच के सचिव महेश दत्त वशिष्ट, प्रधान देवेन्द्र शर्मा व अन्य पदाधिकारियों ने मेयर शक्तिरानी शर्मा के पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर शक्तिरानी शर्मा की तरफ से पौधारोपण भी किया गया। मीडिया से बात करते हुए शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि मंच द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग उनका विरोध कर रहे हैं तो वह निंदनीय है। साथ ही ट्री गार्ड पर लगाए जाने वाल पोस्टरों को लेकर शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि यह गलत है और इससे सुंदरता खराब होती है। साथ ही शक्तिरानी शर्मा द्वारा मंच की ओर से किए जा रहे राशन वितरण कार्यक्रम की जमकर तारीफ की।

सनातन धर्म सभा मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि मंच द्वारा पिछले कई वर्षों से हर तरह के समाजसेवी कार्य करने में जुटी है। जिसमें जरूरतमंदों की मदद करना, टी.बी मरीजों को राशन उपलब्ध करवाना, बच्चों को स्टेशनरी का सामान उपलब्ध करवाना, जरूरतमंद कन्याओं के विवाह में सहयोग करना, पौधारोपण करना सहित अन्य कार्य करने में जुटी रहती है ओर आगे भी ऐसे कार्य करती रहेगी। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : ऋणी किसानों के बीमा करवाने की बढ़ाकर 25 अगस्त की

यह भी पढ़ें : Ambala News : श्री गुरु नानक देव जी की जयन्ती पर पाकिस्तान जाने के इच्छुक श्रद्धालु 20 अगस्त तक उपायुक्त कार्यालय में कर सकते हैं आवेदन : नगराधीश