Ambala News : राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में मैनुअल काउंसलिंग का किया आयोजन

0
91
Ambala News : राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में मैनुअल काउंसलिंग का किया आयोजन
राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में स्टूडेंट्स जानकारी लेते हुए

Ambala News | अंबाला। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान अंबाला शहर मे आठ कोर्स मे रिक्त पड़ी सीटो पर दाखिले के लिए संस्था स्तर पर मैन्युल काउंसलिंग का आयोजन किया गया जिसमे  बड़ी संख्या मे विद्यार्थियो ने भाग लिया । आॅनलाइन काउंसलिंग खत्म होने के बाद  जो सीट बची हुई थी संस्थान ने उसके लिए आवदेन आमंत्रित किए थे ।

इस अवसर पर संस्थान प्रधानाचार्य ड़ा.राजीव सपरा ने बताया कि ड़ीईटी मे कुल  368 व ड़ीईटी लेटरल एन्ट्री मे कुल 120 विद्यार्थियो ने आवेदन किया था । आवेदन  प्राप्त होने के पश्चात संस्थान द्वारा रैंक जारी किया गया उसके पश्चात विद्यार्थियो ने मैन्युअल काउंसलिंग मे भाग लेकर अपने मनपसंद कोर्स मे दाखिला लिया ।

इस अवसर पर संस्थान के दाखिला इंचार्ज धर्मवीर सैनी ने बताया कि संस्थान मे कुल सीट 309 सीट बची हुई थी जिसमे आर्किटेक्चर मे 46 , आॅटोमोबाइल मे 30 ,सिविल मे 66, कंम्प्यूटर मे 18 , इलैक्ट्रिकल मे 19 ,इलैक्ट्रानिकस मे 31 , मैकेनिकल  मे 51 व प्लास्टिक इंजिनियरिंग मे 48  सीट्स थी । उन्होने बताया  कि जो सीट खाली रह जाएंगी कल उनको हरियाणा ओपन मे बदलकर इच्छुक विद्यार्थियो को दाखिला दे दिया जाएगा ।

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीसी पार्थ गुप्ता ने किया ईवीएम के प्रथम स्तर की चेकिंग कार्य का किया निरीक्षण

यह भी पढ़ें : Ambala News : नागरिक अस्पताल की तरफ से रोडवेज वर्कशॉप में लगाया आंखों का कैंप

यह भी पढ़ें : Ambala News : नियमों की पालना न करने वाले 236 वाहन चालकों के किए चालान