Ambala News : महावीर सत्संग सभा ने 125 जरुरतमंदों को वितरित किया राशन

0
95
Ambala News : महावीर सत्संग सभा ने 125 जरुरतमंदों को वितरित किया राशन
लोगों को राशन वितरित करते हुए।
  • समाज सेवा में अहम भूमिका निभा रही है महावीर सत्संग सभा : सुदंर ढींगरा

Ambala News | अंबाला। अंबाला शहर में महावीर सत्संग सभा द्वारा काजीवाड़ा स्थित 2055 में लगभग 125 जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया गया। यह जानकारी महावीर सत्संग सभा के सदस्य सुंदर ढींगरा ने दी। उन्होंने बताया कि महावीर सत्संग सभा द्वारा चैरिटेबल डिस्पेंसरी और महावीर सत्संग हर महीने राशन का वितरण की सेवा में सम्मिलित होते हैं ओर यह संस्था एक निष्काम भाव से सेवा करने वाली संस्था है, जिसमें संस्था द्वारा हर जरूरतमंद की सेवा की जाती है। इस अवसर पर सभा के सदस्य कृष्ण लाल छाबड़ा, जयप्रकाश, इंद्र मलिक, चमन कालड़ा, सुरेंद्र शर्मा, डॉ महेंद्र ढींगरा और महिला सदस्य भी शामिल हुई।

महावीर सत्संग सभा जरूरतमंदों की मदद के लिए हर समय रहती है तैयार

सुदंर ढींगरा ने कहा कि महावीर सत्संग सभाअंबाला जिले में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हर समय तैयार रहती है। महावीर सत्संग सभा पिछले कई सालों से आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों की मदद कर रही है ओर अब तक संस्था ने हजारों लोगों की समस्याओं को हल कर चुकी है। महावीर सत्संग सभा ने आर्थिक तौर पर बीमार मरीजों के उपचार का खर्च उठाने के अलावा प्राकृतिक आपदाओं के कारण बेघर परिवारों तथा स्कूली बच्चों को वर्दियां, किताबे, बारिश के सीजन में किसी जरूरतमंद घर बनाने, जरूरतमंद कन्याओं की शादी करवाने, भंडारा, बीमारी लोगों की दवाइयों का खर्च आदि में मदद कर चुकी है ओर जोकि आगे भी जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें : Ambala News : एटीएम कार्ड बदलकर ठगी का शिकार बनाने वालों से रहें सावधान : एसपी सुरेन्द्र सिंह भौरिया

यह भी पढ़ें : Ambala News : यातायात पुलिस ने किए 30 भारी वाहनों के चालान

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : लोगों की शिकायतों के समाधान का प्रभावी जरिया बना समाधान शिविर : एसडीएम

यह भी पढ़ें : Ambala News : रफी साहब को समर्पित सुरमई शाम के लिए गायक कर रहे जोरों शोरों से तैयारी:डॉ. नवीन गुलाटी