Ambala news: अंबाला। सिक्ख सीनियर सेैकेंडरी स्कूल के प्रांगण में दिनांक 1 अक्टूबर ,2024 दिन मंगलवार को  विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के लिए दो महान नेताओं महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई।

इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता , क्विज  प्रतियोगिता ,कविता गायन , फैंसी ड्रेस आदि जैसी अनेक गतिविधियांँ करवाई गई जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

किंडरगार्डन कक्षा के विद्यार्थियों ने लाल बहादुर शास्त्री, महात्मा गांधी तथा कस्तूरबा बाई की भूमिका निभाकर जय जवान जय किसान का नारा लगाते हुए सत्य तथा अहिंसा का संदेश दिया। आठवीं कक्षा की छात्राओं में भूमिका कीर्ति,अंशिका और 11वीं कक्षा की छात्रा एंजल ने कविता गायन कर वीर महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी।

चौथी से छठी कक्षा के विद्यार्थियों ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें चौथी कक्षा की दृष्टि ने पहला स्थान,खुशी ने दूसरा तथा दक्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों में जागृति ने पहला स्थान,प्रतिज्ञा ने दूसरा तथा रजनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।छठी कक्षा की छात्राओं में सिमरन ने पहला स्थान, अदिति ने दूसरा स्थान तथा वंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त कर जीत हासिल की।भाषण प्रतियोगिता मे 11वीं कॉमर्स की मुस्कान, दिव्या, नौवीं कक्षा की इशिका ने जोरदार भाषण दिया।

क्विज प्रतियोगिता में विद्यालय की सातवीं ,आठवीं तथा ग्यारहवीं कक्षा के चारों हाउस साहिबजा़दा अजीतसिंह जी हाउस , साहिबजा़दा जुझार सिंह जी , साहिबजा़दा जो़रावर  सिंह जी हाउस, साहिबजा़दा फतेह सिंह जी हाउस के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

जीत हासिल करने वाले हाउस में जो़रावर हाउस (ब्ल्यू हाउस) प्रथम स्थान,फतेह सिंह हाउस (ग्रीन हाउस) द्वितीय स्थान पर रहें । विद्यार्थियों द्वारा आइसक्रीम स्टिक तथा पेपर के माध्यम से बनाए गए चरखा जैसी सुंदर प्रतिकृतियों की सभी ने सराहना की। जूनियर कक्षा के विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे कागजों के माध्यम से गांधी जी के तीन बंदरों द्वारा संपूर्ण विद्यालय को  बुरा मत बोलो , बुरा मत देखो और बुरा मत सुनो का संदेश दिया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या सरदारनी सुखजिंदर कौर कीथ जी द्वारा विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की गई तथा उनके अनुसार इन महत्वपूर्ण दिनों पर होने वाली गतिविधियांँ यह सुनिश्चित करती हैं कि हमारे छात्र समग्र रूप से विकसित हो रहे हैं। विद्यालय की उप-प्राचार्या रीटा  शर्मा जी ने विद्यार्थियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी के नक्शे कदम पर चलने और उनकी तरह आत्मनिर्भर बनने की बात कही।

उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छता का अभियान फैलाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। अंत में सत्य के मूल्यों और विचारों से प्रेरित होकर स्कूल के सभी छात्रों ने बेहतर नागरिक बनने की शपथ ली। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की अध्यापिकाओं में स्कूल समन्वयक मैडम आरती शर्मा, ललिता चोपड़ा, अंजू ओझला , रंजना बग्गन , सपना ,सोनम, दीपमाला , अंजू गोसाईं, चंचल, नसीमा, दिव्या , भावना, पूनम,गुनदीप, कन्नू, खुशबू ,प्रिया, पूजा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।