Ambala News अंबाला। जैन गर्ल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल अम्बाला छावनी में 21.10.2024 को प्रधानाचार्या की अध्यक्षता में नर्सरी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को मैजिक शो दिखाया गया, जिसमें सुप्रसिद्ध जादूगर संजय गोयल ने अपने हाथ की सफाई दिखाकर सभी का मंनोरजन किया। जादू द्वारा बच्चे को सेब खिलाकर तथा उसी सेब को वापिस उसी पिंजरे में लाना, तीन अलग-अलग रंगों के रूमाल द्वारा एक रंग का रूमाल बनाना, दो रस्सी के टुकड़ों को एक बनाना, खाली लिफाफे में से अलग-अलग रंग के गिफ्ट निकालना, प्रधानाचार्या जी के नोट का नंबर हवा में लिखकर उसे स्लेट पर दिखाना तथा समाचार पत्र जलाकर उसके पचास-पचास के नोट बनाना आदि करतब दिखाए जिसे देखकर प्रधानाचार्या, अध्यापकगण तथा सभी बच्चों ने भरपूर आनंद लिया। अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती उमा मलिक द्वारा जादूगर सम्राट सूर्या के शो की प्रशंसा कर उनके प्रति आभार प्रकट किया गया।