Ambala News : मदरसा दरूल उलूम कादरिया ने शिक्षा के क्षेत्र में उठाया महत्वपूर्ण कदम

0
199
Ambala News : मदरसा दरूल उलूम कादरिया ने शिक्षा के क्षेत्र में उठाया महत्वपूर्ण कदम
बच्चों को संबोधित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। ‘बदलाव’ के अभियान के तहत आज हर क्षेत्र इस मुहिम से जुड़ रहा है और यह एक मिसाल है कि शाहिद हाफिज के नेतृत्व में चल रहा मदरसा दरूल उलूम कादरिया (विलेज सिरसगड़) इस मुहिम से जुड़ चुका है। यह मदरसा अब अपने छात्रों को धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ दुनियावी शिक्षा देने के लिए भी कदम बढ़ा रहा है।

नेहा परवीन के नेतृत्व में उन्होंने बताया कि जब उन्होंने शाहिद हाफिज से बात की कि उनके मदरसे के बच्चों को भी दुनियावी शिक्षा मिलनी चाहिए और उन्हें समाज में बदलाव लाने के लिए तैयार करना चाहिए, तो वे बिना किसी झिझक के अपने मदरसे के सभी दस्तावेज लेकर सरकारी स्कूल गए।

वहां उन्होंने अपने मदरसे में दाखिल लगभग 45 बच्चों के प्रवेश के लिए बात की। शाहिद हाफिज कहाँ रुकने वाले थे, उन्होंने नेहा परवीन जी से दुबारा बात की और मिलकर एक रास्ता निकाला।

अब एक शिक्षक नियुक्त कर मदरसे में ही इन जरूरतमंद बच्चों को दुनियावी शिक्षा दी जाएगी। जो मदरसा पहले सिर्फ धार्मिक शिक्षा देता था, अब बच्चों के भविष्य को और बेहतर बनाने के लिए हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और गणित जैसे सभी विषय पढ़ाएगा।

भले ही इनका दाखिला स्कूल में न हो, लेकिन इन्हें ओपन बोर्ड या प्राइवेट बोर्ड से परीक्षा दिलाकर समाज में सर्वाइव करने और विकास करने योग्य बनाया जाएगा। शाहिद हाफिज कहते हैं कि यह पहली बार होगा कि कोई मदरसा ऐसा कदम उठाने जा रहा है जहाँ धार्मिक और दुनियावी शिक्षा को जोड़ा जाएगा।

यह एक बदलाव की छोटी सी कोशिश है। इसमें समाज के सभी लोगों और सहयोगियों की मदद की जरूरत होगी जो इन बच्चों के लिए आगे आएं और इस मुहिम से जुड़ें। इस दौरान सभी बच्चों की काउंसलिंग भी की गयी और उन्हें पढ़ाई का मह्त्व भी समझाया गया। इस नए प्रोजेक्ट ‘इल्मे दुनिया’ के उद्घाटन में आसपास के लोगों के साथ नेहा परवीन, कृतिका, पंकज और वंदना अंबाला से मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें : Ambala News : कैशलैस पॉलिस देने पर पेंशनर्स एसोसिएशन ने सीएम का आभार जताया

यह भी पढ़ें : Ambala News : भगवान परशुराम सेवा समिति ने किया मासिक हवन

यह भी पढ़ें : Ambala News : शक्ति सेवा सोसायटी ने चलाया पर्यावरण सुरक्षा अभियान

यह भी पढ़ें : Ambala News : विश्व मानव रूहानी केंद्र नवानगर ने चिकित्सा शिविर लगवाए

यह भी पढ़ें :  Ambala News : इंसान में ईमानदारी सबसे बड़ा गुण है : चरणजीत सिंह

यह भी पढ़ें : Ambala News : उड़द व मूंग के प्रदर्शन प्लांट लगाने पर 3600 रुपए प्रति एकड़ अनुदान मिलेगा

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीसी डॉ. शालीन ने आमजन की सुनी समस्याएं, प्रत्येक समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के दिए निर्देश

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक करें नामांकन: डीसी डॉ.शालीन

यह भी पढ़ें : Ambala News : 9 जुलाई को यूएचबीवीएन कार्यालय बलदेव नगर में सुनी जाएंगी बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं