Ambala News : केपीएके महाविद्यालय में माधव नेत्र बैंक संस्था ने नेत्रदान के लिए किया जागरूक

0
226
Ambala News : केपीएके महाविद्यालय में माधव नेत्र बैंक संस्था ने नेत्रदान के लिए किया जागरूक
उपस्थित मुख्यातिथि व अन्य गणमान्य।

Ambala News | अंबाला। केपीएके महाविद्यालय में प्रधानाचार्या रेखा गोयल भागी की अध्यक्षता में माधव नेत्र बैंक संस्था द्वारा एक सेमीनार आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय की अध्यापिकाओं को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर संस्था के सेक्रेट्री श्रीकृष्ण सैनी, अरविंद जैन, सरोज अग्रवाल, राकेश शैदा विद्यालय में उपस्थित रहे। उन्होंने जागरुक करते हुए बताया कि नेत्रदान को महादान बताया गया है। नेत्रदान करने से हम किसी की आंखों को रोशनी दे सकते हैं। प्रधानाचार्या रेखा गोयल भागी ने बताया कि यदि हम नेत्रदान करने के लिए अपनी वसियत में भी लिखवाना चाहिए ताकि जिस उद्देश्य से हम नेत्रदान कर रहे हैं वह पूरा हो सके।

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसडी कॉलेज में बैंकिग में व्यावसायिक नैतिकता विषय पर व्याख्यान का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : हरियाणा पूरे देश में पहला राज्य है जहां हमने 24 फसलों पर एमएसपी दी है : अनिल विज

यह भी पढ़ें : Ambala News : पिछली बाढ़ से सबक न लेकर सोता रहा प्रशासन व सरकार : चित्रा सरवारा