(Ambala News) अंबाला (सिटी मीडिया)। दशम पातशाही श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों व माता गुजर कौर के शहीदी दिहाड़े को समर्पित एक लंगर बांस बाजार, नजदीक मलिक पैलेस के लगाया गया। हय लंगर मां मनसा देवी क्लब की तरफ से लगवाया गया। जिसमें सरबजीत सिंह, परमजीत सिंह लाडी, गुरमीत सिंह, सुरजीत सिंह पटवारी, खुशहाल सिंह, दीपक शर्मा, विकास सहगल, कृष्ण शर्मा, दर्पित बत्रा, प्रथम पूरी, रमनदीप सिंह, काकू जी, पीयूष, शौर्य, राजू, हरिओम सहित अन्य द्वारा अपना योगदान दिया गया।