Ambala News : दूसरे नवरात्र पर मां ब्रह्मचारिणी की हुई पूजा अर्चना

0
137
Ambala News : दूसरे नवरात्र पर मां ब्रह्मचारिणी की हुई पूजा अर्चना
मां काली का सजाया गया भव्य रूप।

Ambala News | अंबाला। श्री महाकाली मां दुखभंजनी मंदिर जैन कॉलेज रोड अंबाला शहर में द्वितीय नवरात्र की अधिष्ठात्री देवी मां ब्रह्मचारिणी का ध्यान करते हुए भक्तों ने माताजी की स्तुति की।ब्रह्म का अर्थ है तपस्या और चारिणी का अर्थ होता है आचरण करने वाली। यानी तप का आचरण करने वाला।

मां के दाएं हाथ में जप माला और बाएं हाथ में कमंडल सुशोभित है। देवी प्रसन्न होकर अपने भक्तों को तपस्वी होने और सदाचार का पालन करने का आशीष देती हैं।

आज नवरात्रि के दूसरे दिन दुर्गा मां के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा की जाती है. मां ब्रह्मचारिणी की आराधना से तप, शक्ति ,त्याग ,सदाचार, संयम और वैराग्य में वृद्धि होती है और शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है। मां के साधकों ने मां ब्रह्मचारिणी के इसी स्वरूप का ध्यान करते हुए आराधना की।

इससे पूर्व कल प्रथम नवरात्रि की संध्या महा आरती में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया। महा आरती में भाग लेने के लिए विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर सारवाल परिवार तथा कमल राणा ने अपनी हाजिरी लगाई।

इससे पूर्व विश्व शांति सेवा एवं सम्मान संगठन द्वारा लगाए गए निशुल्क मैडिकल कैंप का विधिवत उद्घाटन पंडित  पंकज शर्मा विशिष्ठ जी के द्वारा किया गया तथा विशिष्ट अतिथि डॉक्टर मुकेश सारवाल परिवार और कमल राणा ने अपने कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन किया और संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की।

नवरात्र मेले पर श्रद्धालुओं ने बड़े ही उत्साह पूर्वक भारी खरीदारी की और मंदिर परिसर की चहल पहल और चकाचौंध ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : चुनाव के मद्देनजर 44 पेट्रोलिंग पार्टी चुनाव ड्यूटी पर तैनात

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीएवी कॉलेज में एक दिवसीय शिविर आयोजित