Ambala News | अंबाला। रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने स्वतंत्र गैस सर्विस के साथ मिलकर फरूका खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अम्बाला कैंट में एलपीजी सुरक्षा जागरूकता शिविर का आयोजन किया है। मधुशील अरोड़ा ने बताया कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के 50 वर्ष पूरे होने (स्वर्णिम वर्ष) का जश्न मना रहा है। स्वतंत्र गैस सर्विस से विभु अरोड़ा ने एलपीजी की सुरक्षा और उपयोग के संबंध में छात्र एवम छात्राओं को शिक्षित किया और जागरूकता दिलाई।
विभु अरोरा ने बताया कि हमेशा सुरक्षा होस का ही प्रयोग करना चाहिए, सिलिंडर हमेशा चूल्हे से नीचे रखना चाहिए व किसी भी लीकेज कंप्लेंट के लिए 1906 जो कि भारत सरकार का एलपीजी इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर है उसपर सम्पर्क करना चाहिए। साथ ही बताया कि भारत सरकार इस वक़्त स्पेशल सुरक्षा ड्राइव चला रखा है जिसमे सभी की सिलिंडर की सुरक्षा जांच मुफ्त में की जा रही है साथ ही सुरक्षा होस पर भी स्पेशल दिअकॉउंट कर रखा है इसके साथ साथ सभी कस्टमर की आंखों व फिंगरप्रिंट स्कैन से ई-केवाईसी भी की जा रही है, कृपया इसका सहयोग करें।
इस कार्यक्रम में रोटरियन प्रेसिडेंट दलीप मेहता, पूर्वाध्यक्ष राज कुमार शर्मा, कार्यकारी सचिव मधु जुल्का, पूर्व प्रधान मधुशील अरोड़ा, अनिल सहगल, रीटा थापर ,चाद चावला और अन्य रोटेरियन भी मौजूद थे। गैस एजेंसी ने बताई गई जानकारी से एक छोटी सी सवाल जवाब प्रतयोगिता का आयोजन किया व छात्रों को पुरस्कार वितरित किए, जिन्होंने सुरक्षा उपायों के संबंध में सही जवाब दिए हैं। फरूका खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल के पी सिंह ने इस जागरूकता परियोजना के लिए सभी रोटरीयन का धन्यवाद किया।
यह भी पढ़ें : National News : उत्तर प्रदेश और राजस्थान : जल्दी में नहीं है बीजेपी आलाकमान,प्रदेश अध्यक्ष बदले जाएंगे