Ambala News: सिक्ख सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भगवान वाल्मीकि दिवस मनाया

0
4
Ambala News

Ambala News: अंबाला। सिक्ख सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को महर्षि भगवान वाल्मीकि की जयंती मनाई गई ।इस अवसर पर विशेष सभा आयोजित की गई।

जिसमें छात्राओं ने कविता , सामूहिक गायन ,सुविचार तथा भाषण आदि प्रस्तुत कर इस दिन के महत्व को उजागर किया। कक्षा आठवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भगवान वाल्मीकि जी पर आधारित चित्र कला प्रतियोगिता में भाग लिया।

जिसमें  नौवीं ‘ब’ का छात्र अंशु ने पहला स्थान कक्षा ग्यारहवीं नॉन मेडिकल की छात्रा अंशिका ने द्वितीय अदिति कक्षा छठी एवं इनाक्षी कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा(वाणिज्य संकाय) ने तृतीय स्थान कक्षा छठी की वंशिका एवं आराध्या ने सांत्वना पुरस्कार आठवीं की कुमारी कृष्ण ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।विद्यालय की प्राचार्या सरदारनी सुखजिंदर कौर कीथ ने महर्षि भगवान वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डाला।

विद्यालय की उप-प्राचार्या रीटा शर्मा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि रामायण एक पौराणिक महाकाव्य है जो समाज को इस दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति के धर्म के बारे में बताता है। ललिता चोपड़ा ने बच्चों को चित्रकला के लिए प्रोत्साहित किया और साथ ही साथ विद्यालय की अध्यापिका भावना एवं कन्नू यादव ने इस अवसर पर महत्वपूर्ण योगदान दिया ।