Ambala News : भगवान परशुराम सेवा समिति ने किया मासिक हवन

0
207
Ambala News : भगवान परशुराम सेवा समिति ने किया मासिक हवन
हवनयज्ञ करते पदाधिकारी।

Ambala News | अंबाला। भगवान परशुराम सेवा समिति रजि 1069 अंबाला कैंट का जुलाई महीने के पहले रविवार को मासिक हवन यज्ञ भगवान परशुराम मंदिर नग्गल करधान अम्बाला कैन्ट में मंदिर के पंडित शम्भू दयाल शर्मा ने विधि विधान से करवाया हवन यज्ञ मैं मुख्य यजमान समिति के सदस्य डॉ राकेश भारद्वाज ओर उनकी धर्मपत्नी नीलम भारद्वाज ओर उनके परिवार के सदस्य रहे।

हवन में भगवान परशुराम जी के मंत्र की 108 आहुति डाली गई। समिति के हवन इंचार्ज सतीश शर्मा ने बताया कि समिति हर महीने पहले रविवार को नय सदस्य के साथ हवन यज्ञ करती है इस हवन यज्ञ में आस पास के लोग भी आते हैं। समिति के महासचिव सुरिंदर राजू शर्मा ने बताया कि समिति का इस बार अगस्त में चुनाव होना है जो सदस्य इस भाग लेना चाहता है वो अपना सदस्य शुल्क जमा करवा दे।

समिति का कार्यकाल 3 साल का होता है समिति के रिकॉर्ड की पूरी आडिट होती है समिति 80 जी और 12 अ में आती है कोई भी दानी सज्जन दान देकर इनकम टैक्स में छूट ले सकता है। शशिकांत पराशर ने कहा कि सावन के हर सोमवार को मंदिर में शाम को खीर का प्रसाद वितरण किया जाएगा।

समिति के केशियर शशिकांत पराशर ने बताया कि समिति पिछले 6 साल से कई धार्मिक व सामाजिक काम करती है और अब जल्दी ही मंदिर के पास धर्मशाला का निर्माण करेगी और मंदिर के पास पौधा रोपण करेगी। इस हवन यज्ञ में डॉ राकेश भारद्वाज, नीलम शर्मा, सोहन शर्मा, शशिकांत पराशर,सुनीता पराशर, रविंदर बिल्ला शर्मा, परवीन शर्मा, सुरिंदर राजू शर्मा, ममता शर्मा, ओर अन्य सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : शक्ति सेवा सोसायटी ने चलाया पर्यावरण सुरक्षा अभियान

यह भी पढ़ें : Ambala News : विश्व मानव रूहानी केंद्र नवानगर ने चिकित्सा शिविर लगवाए

यह भी पढ़ें :  Ambala News : इंसान में ईमानदारी सबसे बड़ा गुण है : चरणजीत सिंह

यह भी पढ़ें : Ambala News : उड़द व मूंग के प्रदर्शन प्लांट लगाने पर 3600 रुपए प्रति एकड़ अनुदान मिलेगा

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीसी डॉ. शालीन ने आमजन की सुनी समस्याएं, प्रत्येक समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के दिए निर्देश

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक करें नामांकन: डीसी डॉ.शालीन

यह भी पढ़ें : Ambala News : 9 जुलाई को यूएचबीवीएन कार्यालय बलदेव नगर में सुनी जाएंगी बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं