Ambala News : केन्द्रीय कारागार में लोक अदालत का आयोजन

0
99
Ambala News : केन्द्रीय कारागार में लोक अदालत का आयोजन
Ambala News : केन्द्रीय कारागार में लोक अदालत का आयोजन

Ambala News | अंबाला। सीजेएम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रवीण की अध्यक्षता में केन्द्रीय कारागार, अम्बाला मे जेल लोक अदालत का आयोजन किया। इस जेल लोक अदालत मे 15 मुकदमे रखे गए थे। जिनमे नियमानुसार 02 मुकदमों का निपटारा किया गया और 02 बंदियों को निर्धारित शर्तो पर रिहा किए गए।

सीजेएम एवंसचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रवीण ने बताया कि सुश्री कंचन माही, जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला के मार्गदर्शन मे प्रतिमाह जेल लोक अदालत का आयोजन बुधवार को किया जाता है। इसके अलावा बिजली, पानी इत्यादि संबधित प्रीलिटिगेशन स्टेज पर मुकदमे स्थायी लोक अदालत मे लगाकार निपटाए जा सकते है। स्थायी लोक अदालत, जिला ए डीआरसैंटर, अम्बाला मे स्थापित है और किसी भी कार्य दिवस पर इसके मुकदमे लगा सकते है।

उन्होने यह भी बताया कि नैशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय, अम्बाला व सबडिवीजन, नारायणगढ की अदालतों मे दिनांक 14 सितम्बर 2024 को किया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्थाई लोक अदालत व उपभोक्ता अदालत मे नैशनल लोक अदालत का आयोजन 13 सितम्बर 2024 को किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए हैल्पलाइन नं. 0171-2532142 व 9991112660 पर संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : अनिल विज का नगर परिषद में छापा, अधिकारियों को लगाई फटकार

यह भी पढ़ें : Ambala News : यातायात पुलिस ने किए 25 भारी वाहनों के चालान

यह भी पढ़ें : Ambala News : 45वीं हरियाणा पुलिस गेम्स एथलेटिक खेलों में अंबाला पुलिस ने जीते कई मेडल, एसपी ने किया सम्मानित