Ambala News | अंबाला। नये साल की शुरूआत पर लॉयंस क्लब ने पौधा रोपण और उनके रख रखाव को लेकर प्रोजेक्ट्स किये। नव निर्वाचित प्रधान लायन डॉक्टर प्रभाकर शर्मा ने गांव उगाला मैं और अपने खेतों में कई प्रकार के वृक्ष लगा कर नये साल का शुभारंभ किया। उन्होंने उपस्थित क्लब सदस्यों को दिखाया की पिछले कुछ वर्षों में जीतने भी वृक्ष लगाए गए, वे सभी काफी बढ़े हो गई हैं।

जो फलदार वृक्ष लगाए गए थे वे फल भी दे रहे हैं। उसी दिन एक पिकनिक का भी आयोजन किया गया। नाश्ते के दौरान लायन अनिल चोपड़ा ने इस बात का ध्यान रखा कि कोई भी अनाज का दाना एवं खाने का सामान व्यर्थ ना हो और वो इस इस प्रयास मैं सफल रहे। पिछले वर्ष के प्रधान लायन अश्वनी आहूजा एवं जेसी लायन पवन शर्मा के सहयोग से उक्त कार्यों को सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया।

सेवा प्रोजेक्ट के अन्तर्गत आशुतोष मिशन अस्पताल में लायन डाक्टर जनक राज सेनी द्वारा दृष्टि चेकअप कैम्प अवाम प्रभाकर अस्पताल मैं रक्तचाप एवं हाइपरटेंशन चेकअप कैम्प का आरंभ किया गया। उपरोक्त सभी कैम्प्स पूरा जुलाई में अपना योगदान देंगे। कोई भी व्यक्ति इन सुविधाओं का लाभ उठा सकता है।

प्रधान लायन डॉक्टर प्रभाकर शर्मा, सेक्रेटरी लायन संदीप गुप्ता, ट्रेजरर लायन डॉक्टर जगदीश चन्द्र के अतिरिक्त आईपीपी लायन अश्वनी आहूजा, जेसी लायन अजय गंभीर, लायन अनिल चोपड़ा, लायन डॉक्टर जनक सैनी, लायन पवन शर्मा, लायन विकास मल्होत्रा, लायन राज मदाम, लायन कमलेश शर्मा, लायन डॉक्टर एम के सैनी अवन लायन डॉक्टर अंजलि शर्मा ने भरपूर सहयोग दिया। प्रधान लायन डॉक्टर प्रभाकर शर्मा ने आश्वासन दिया कि भविष्य में समाज सेवा के भाव से कार्य किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड रिसर्च में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन, 11 स्टूडेंट्स का हुआ चयन

यह भी पढ़ें : Ambala News : Rahul Gandhi जी ने बहुत ही खतरनाक भाषण दिया है: Anil Vij

यह भी पढ़ें : Ambala News : शंभू सड़क मार्ग खुलवाने के लिए सीएम हरियाणा को लिखा पत्र

यह भी पढ़ें : Ambala News : जेसीआई अंबाला की महिला टीम जज्बा ने फिटनेस के गुर दिए

यह भी पढ़ें : Ambala News : सेंट्रल जेल अंबाला में इनरव्हील क्लब अंबाला ने जरूरतमंद महिलाओं के लिए दिया सामान

यह भी पढ़ें : Ambala News : रेल हादसे के बाद 20 ट्रेनों के रूट बदले, 7 ट्रेनों को किया गया रद्द

यह भी पढ़ें : Ambala News : सुर संगीत कार्यक्रम में गायकों ने बांधा समा