Ambala News | अंबाला। लायन डॉ प्रभाकर शर्मा ने लायंस क्लब अंबाला होस्ट के प्रधान के रूप में 1 जुलाई 2025 से कार्यभार सम्भाला और जोर शोर से समाज सेवा के कार्य शुरू किए।  पौधारोपण की परियोजना 1 जुलाई से ही लगातार चलाई जा रही है। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि पहले से लगाए गए पेड एवं पोधे जीवित रहें।  15 जुलाई को लायंस डिस्ट्रिक्ट की एक परियोजना के अंतर्गत जिसमें पौधा रोपण का मुख्य कार्य था, साहा के नजदीक छपरा गावँ में लायन एस सी मलिक के फार्म पर लगभग 50 फलदार वृक्ष लगाए और आसपास के वृक्ष/पोधे जो रखरखाव माँगते थे, उनका पूर्णुद्धार किया गया।

साहा में लायन एस सी मलिक के प्रतिष्ठान पर एक नाश्ते का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधान लायन डॉ प्रभाकर शर्मा, सेक्रेटरी लायन संदीप गुप्ता, ट्रेजरर लायन डॉ जगदीश चन्द्र, आईपीपी लायन अश्वनी आहूजा, जोनल चैरपेर्सन लायन अजय गंभीर, पूर्व प्रधान लायन नरिंदर राणा, लायन जनक राज सेनी, पवन शर्मा, सुरेश अग्रवाल व लायन विकास मल्होत्रा, लायन गगन मलिक, लायन राज मल्होत्रा एवं अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया। पी आर ओ पूर्व प्रधान लॉयन अश्विनी आहूजा ने बताया की समाज के सभी वर्ग के लोगों से अपील की  एक पौधा अवश्य अपने घरों में हर महीने लगाना चाहिए। जिससे हमारे देश में हरियाली हो जाएगी।

समाज सेवा के अंतर्गत प्रधान लायन प्रभाकर शर्मा के अस्पताल मैं ब्लड प्रेशर कैम्प 1 जुलाई से 31 जुलाई तक रोज पूरा दिन के लिए चलाया जा रहा है। जिसमें हर रोज सैंकड़ों मरीजों का रक्त चाप एवं हाइपरटेंशन की जाँच मुफ़्त की जाती है।  इसी तरह का दूसरा कैम्प डॉ जनक राज सेनी के अस्पताल आशुतोष मिशन अस्पताल में आँखों की जाँच का मुफ़्त कैम्प एक जुलाई से हर रोज चलाया जा रहा है जो की 31 जुलाई तक रोज चलेगा।  जरूरत मंद बच्चों के लिए लायन डॉ जगदीश चन्द्र रोज शाम को 2 घंटे पढ़ाने के लिए माँ की पाठशाला जो की टांगरी नदी के बांध के नजदीक स्थित है, पढ़ाने जाते हैं ताकि वंचित बच्चे उसका लाभ उठा कर समाज मैं आगे बढ़ सकें।

इसके अलावा ओर भी कई परियोजनाएँ चलाई गई जिनमें गायों की सेवा के अंतर्गत उनको चारा, गुड व अन्य खाने की चीजें खिलाया गया।  इसके अलावा अन्य परियोजनाएं जैसे की दृष्टिहीन छात्रों के हॉस्टल में दान और धार्मिक संस्थान में दान दिया गया। बधिर छात्रों की पुस्तकों के लिये भी वित्तीय सहायता दी गई।

हमारे देश की एक ज्वलंत समस्या है जो की भोजन/खाने की वस्तुएँ व्यर्थ जाती हैं, वो ना हों। कोई भी खाना या खाने का दाना व्यर्थ ना जाये। प्लास्टिक का इस्तेमाल ना किया जाए और बताया गया कि पर्यावरण को इसका कितना नुकसान है जो की आने वाली पीढ़ियों को भुगतना होगा। इसके अलावा पर्यावरण के लिए पंछियों के लिए पेड़ों पर घर, दाना और पानी का इंतजाम किया गया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला साइक्लिंग ग्रुप ने माडल टाउन पार्क में किया पौधरोपण

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीसी डा. शालीन ने समाधान शिविर में सुनी लोगो की समस्याएं, मौके पर किया समाधान

यह भी पढ़ें : Ambala News : सुप्रीम कोर्ट में 29 जुलाई से 3 अगस्त तक होगा स्पेशल लोक अदालत का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक करें नामांकन

यह भी पढ़ें : Ambala News : भजन पार्टियां लोक गीतों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं का अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर करें समाधान : एसडीएम यश जालुका

यह भी पढ़ें : Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला ने विवेकानंद प्राथमिक पाठशाला में दिया एसी

यह भी पढ़ें : Ambala News : शक्ति सेवा सोसायटी ने गौशाला में गौ माता की सेवा की