Ambala News | अंबाला। प्रभाकर अस्पताल पर लायंस क्लब अंबाला होस्ट ने कई परियोजनाओं को व्यावहारिक स्वरूप दिया। जिनमे पर्यावरण एवं जन सेवा के लिए कार्य हुए। वृक्षारोपण परियोजना के अंतर्गत 25 फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए गए। इन्ही के अंतर्गत पुराने लगे पौधों व वृक्षों की तरफ भी ध्यान दिया गया। ताकि लगाए गए पौधे जीवित रहें और वृक्ष बन कर पर्यावरण में मदद हो। इसी परियोजना के अंतर्गत लगभग उन 20 लोगों को वृक्षों के पोधे वितरित किए जो अपने घरों या पास पढि जगह पर उनका रोपण कर सकें।
लगभग 25 जरूरतमंद लोगों को ड्राई राशन वितरित किया गया। जरूरतमंद लोगों को चाय नाश्ते का वितरण किया गया। इन सभी परियोजनाओं को करते समय कुछ अन्य चीजों का भी ध्यान रखा गया जो निम्नलिखित हैं भोजन का कोई भी दाना व्यर्थ ना हो , स्वच्छता का पूरा पूरा ध्यान रखा गया, एकल इस्तेमाल प्लास्टिक का इस्तेमाल ना किया जाए, पानी की एक एक बूँद कीमती है। इस बात पर चर्चा की गई कि पानी व्यर्थ ना हो एवं कैसे पानी बचाया जाए।
पर्यावरण के लिए एवं वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए भी लोगों को बताया गया। इन सभी परियोजनाओं पर प्रधान लायन डॉ प्रभाकर शर्मा, इमीडियेट पूर्व प्रधान लायन अश्वनी आहूजा, सेक्रेटरी लायन संदीप गुप्ता, पूर्व प्रधान लायन नरिंदर राणा एवं लायन पवन शर्मा, लायन विकास मल्होत्रा, मिसेज कैलाश शर्मा, मिसेज प्रीति मल्होत्रा एवं डॉ अंजलि शर्मा उपस्थित रहे।
मीडिया प्रभारी एवं पी आर ओ पूर्व प्रधान लायन अश्विनी आहूजा में बताया की लायंस क्लब अंबाला होस्ट हमेशा से हर जरूरतमंद की जरूरत को पूरा करता आया है सभी लाइंस मेंबर के सहयोग से मिलजुल कर इस तरह के कार्य सारे वर्ष भर किए जाते हैं इन सब परियोजनाओं पर लगभग 30000 का खर्चा हुआ है हर इंसान को किसी न किसी जरूरतमंद की मदद करनी चाहिए।