(Ambala News) अंबाला। लायंस क्लब अंबाला होस्ट द्वारा धूमधाम से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 29 जून 2024 को सोना प्रेसटाइन में किया गया।जिसमें 2023-24 के प्रधान  लायन अश्विनी आहूजा एवं लाइनस पल्लवी आहूजा, द्वारा  सभी पूर्व प्रधानों एवं सभी मेम्बर्स जिन्होंने वर्ष 2023-24 के कार्यकाल में प्रधान जी के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उन सभी को प्रधान लायॅन अश्विनी आहूजा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।   मास्टर आॅफ सेरामनी  लायनेस डॉ भावना सरीन एवं लायनेस मोनिका विग ने करके सभी गणमान्य व्यक्तियों को मंच पर आमंत्रित किया और बहुत ही खूबसूरत तरीके से एम ओ सी की। प्रधान लायन अश्वनी आहूजा ने आए हुए सभी मेंबर्स एवं पूर्व प्रधानों का स्वागत करके अपने कार्यकाल की रिपोर्ट प्रस्तुत की और आने वाले नए प्रधान लॉयन डॉक्टर प्रभाकर एवं उनकी टीम को शुभकामनाएं दी। प्रधान लॉइन अश्विनी आहूजा ने बताया की उनके कार्यकाल में 500 से भी ज्यादा प्रोजेक्ट्स किए गए। लायंस क्लब अंबाला होस्ट पिछले 67 वर्षों से समाज की सेवा करता आ रहा है और इस क्लब में हमेशा से चैरिटी व सर्विस के ऊपर ही काम हुआ है उन्हें गर्व है कि वह इस क्लब के प्रधान बने और उन्हें समाज में सेवा करने का मौका मिला।

लॉयन राज मदान एवं लॉयन अमित दुसेजा ने बहुत ही खूबसूरत तरीके से तम्बोला खिलाकर सबका मनोरंजन किया।  इस मीटिंग को सफल बनाने में आयी पी पी लॉयन पवन शर्मा जी,सेक्रेटरी लॉयन गगन मालिक एवं कोषाध्यक्ष लॉइन विकास मल्होत्रा ने बड़ा ही महत्वपूर्ण योगदान दिया। मीटिंग में पूर्व प्रधान लॉयन पवन चोपड़ा एवं लॉयन परमिंदर सिंह जी, लॉयन पवन शर्मा ने अपने गीतों से मैंहफिल में चार चाँद लगाए ।  जायशा सरीन ने बहुत ही सुंदर डान्स परफॉर्मेंस देकर सबका मन मोह लिया। सभी ने समारोह में नाच गाकर खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर, पूर्व प्रधान लॉयन विजय वधावन, लॉयन पवन चोपड़ा, लॉइन अजय गंभीर, लॉयन डॉ सुरेश अग्रवाल , लॉयन रोहित सरीन , लॉयन डॉ जितेंद्र अग्रवाल , लॉइन संदीप गुप्ता ,लॉयन एस सी मालिक , लॉयन अनिल चोपड़ा, लॉयन जनक राज सैनी, लॉइन नरेंद्र राणा, लॉइन दीपक मद्दा ,लॉयन संजीव विग, लॉयन दीपक पुरी, लॉइन डॉक्टर जगदीश, लाइनेस पलवी आहूजा, लाइनेस श्रुति गंभीर ,लाइनस शाविंदर कौर , लाइनेस सुदेश , डॉ माधुरी अग्रवाल , लाइनेस निधि मलिक, लायनेस  प्रीति मल्होत्रा डॉ अंजली ,लाइनेस कनिका गुप्ता, लाइनेस सुमन मैदान आदि मेंबर्स उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने जिलास्तरीय आभार सम्मेलन में पुरस्कार प्राप्त किए

 यह भी पढ़ें: Rewari News : बंद फैक्टरी से सामान चोरी करते तीन आरोपी रंगे हाथों दबोचे