Ambala News : भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लायंस क्लब अंबाला ने फल, बिस्कुट किए वितरित

0
167
Ambala News : भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लायंस क्लब अंबाला ने फल, बिस्कुट किए वितरित
फल, बिस्कुट वितरित करते हुए।

Ambala News | अंबाला । लायंस क्लब अंबाला सिटी सुप्रीम द्वारा भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के स्वागत के अवसर पर खन्ना पैलेस अंबाला सिटी के समीप मिनरल वाटर , कोल्ड ड्रिंक्स, फल और बिस्कुट्स का वितरण किया गया। उपरोक्त सेवा कार्य में क्लब के लगभग सभी सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और श्रदालुओं में जल बोतलें, कोल्ड ड्रिंक्स, फल और बिस्कुट्स का वितरण किया।

इस अवसर पर लायंस क्लब के पदाधिकारी पीडीजी लायन चमन लाल गुप्ता, पीडीजी लायन रवि मेहरा, जोनल चेयरमैन लायन कुलभूषण गुप्ता व क्लब के प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी, कोषाध्यक्ष ने प्रशंशनीय योगदान किया।

अध्यक्ष लायन नरेश कौशल ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज की सेवा करना है और हम इसे पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब के सदस्यों ने जगन्नाथ यात्रा के महत्व के बारे में भी बताया और लोगों को इसके प्रति जागरूक किया।

यह भी पढ़ें : National News : यूपी की तरह उत्तराखंड बीजेपी में भी रार