Ambala News : शंभू सड़क मार्ग खुलवाने के लिए सीएम हरियाणा को लिखा पत्र

0
9
Ambala News : शंभू सड़क मार्ग खुलवाने के लिए सीएम हरियाणा को लिखा पत्र
संदीप सचदेवा।

Ambala News | अंबाला | एडवोकेट व नगर निगम के मनोनीत सदस्य संदीप सचदेवा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखकर कहा कि राष्ट्र विरोधी शक्तियों द्वारा जिस प्रकार से हमारे किसान भाइयों के बीच भ्रम की स्थिति फैलाई जा रही है और उन्हें राष्ट्र के विरुद्ध भड़काया जा रहा है जिसके चलते वह पिछले 4 महीने से राष्ट्रीय राजमार्ग 44 को अंबाला के ही नजदीक शंभू बॉर्डर पर रोक कर बैठे हैं। लगभग 4 महीने से चल रही इस रोक के कारण यातायात के साथ-साथ अंबाला शहर का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।

एशिया की सबसे बड़ी होलसेल क्लॉथ मार्केट अंबाला में

अंबाला कपड़े मिक्सी व अन्य सामानों के होलसेल मार्केट के रूप में उत्तर भारत का एक बहुत बड़ा खरीदारी का केंद्र है। यहां से पंजाब हिमाचल और जम्मू कश्मीर तक के लोग खरीदारी करने आते हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के अवरुद्ध हो जाने के कारण व्यापार पर तो बुरा असर पड़ा ही है, जिसके चलते अब हालत ऐसे बन चुके हैं की अम्बाला में कई व्यापारिक संस्थान बंद होने कगार पर हैं।

इसके साथ-साथ जिस प्रकार से पंजाब की ओर से आने वाले अंबाला के नजदीक लगते गांव में भी इस अवरोधन को लेकर एक बहुत ही तनाव की स्थिति पैदा होती जा रही है जोकि आने वाले समय में कानून और व्यवस्था को बिगाड़ भी सकती है। अंबाला का व्यापारी वर्ग तो इससे व्यापार में हो रहे इस बड़े नुकसान से दुखी है, परंतु अब देखने में यह आ रहा है कि पंजाब और हरियाणा दोनों ही ओर से ग्रामीण भी अब इस राष्ट्रीय राजमार्ग के रोकने वाले धरने से त्रस्त हो चुके हैं।

जिस प्रकार से किसानो को गुमराह किया जा रहा है कि वे व्यापारियों और ग्रामीणों की बात तक सुनने को तैयार नहीं, इससे स्पष्ट है की इसके पीछे बड़ी राजनितिक साजिश है, जिसका निशाना हरियाणा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाना लक्ष्य है। एक बहुत बड़ा भ्रम और झूठ यह भी फैलाया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग को सरकार ने रोका हुआ है।

इस संदर्भ में अंबाला के व्यापारियों व्यवसाईयों और समस्त अंबाला वासियों की ओर से मेरी आपके समक्ष यही प्रार्थना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग को अंबाला से अमृतसर की ओर प्राइवेट गाड़ियों और दो पहिया वाहन के लिए तुरंत प्रभाव से खुलवाकर इस झूठ का भी पर्दाफाश करें, जिससे कि शंभू बॉर्डर के आसपास के लोगों और अपने निजी वाहनों से आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिल सके।

इसके साथ ही साथ मेरी आपसे यह प्रार्थना है कि इस स्थिति को देखते हुए किसान संगठनों को बातचीत का न्योता देकर किसान और सरकार के बीच जो भ्रम की स्थिति बनी हुई है उसे खत्म किया जाए और शीघ्र अति शीघ्र राष्ट्रीय मार्ग 44 को खुलवाकर अंबाला के व्यापारी वर्ग और आम जनमानस के जीवन को फिर से सामान्य बनाया जाए।

यह भी पढ़ें : Ambala News : जेसीआई अंबाला की महिला टीम जज्बा ने फिटनेस के गुर दिए

यह भी पढ़ें : Ambala News : सेंट्रल जेल अंबाला में इनरव्हील क्लब अंबाला ने जरूरतमंद महिलाओं के लिए दिया सामान

यह भी पढ़ें : Ambala News : रेल हादसे के बाद 20 ट्रेनों के रूट बदले, 7 ट्रेनों को किया गया रद्द

यह भी पढ़ें : Ambala News : सुर संगीत कार्यक्रम में गायकों ने बांधा समा

SHARE