Ambala News : राजकीय महिला महाविद्यालय में कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ द्वारा एक दिवसीय कैंप आयोजित

0
77
Ambala News : राजकीय महिला महाविद्यालय में कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ द्वारा एक दिवसीय कैंप आयोजित
उपस्थिति को संबोधित करते मुख्यवक्ता।

Ambala News | अंबाला। राजकीय महिला महाविद्यालय अंबाला शहर में जिला न्यायिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ द्वारा एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया । इस कैंप का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय की छात्राओं को कई मुद्दों से जुड़े कानूनी प्रावधान से अवगत करवाना था जिसमें मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के अधिकार, हिट ऐंड रन दुर्घटनाओं के पीड़ितों के लिए मुआवजे के प्रावधानों की जानकारी शामिल रही। यह व्याख्यान डीएलएसए से आईपीएलवी लतिका द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर पीएलवी अरविंद जैन तथा एडवोकेट मीनू भी उपस्थित रहे। कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ की प्रभारी प्रोफेसर सुमन सिरोही ने टीम का स्वागत किया व उन्हें छात्राओं से रुबरु कराया। व्याख्यान को सभी ने बहुत ही ध्यानपूर्वक सुना तथा अंत मे कई प्रश्न भी पूछे। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. खुशीला ने डीएलएसए से आयी टीम के इस व्याख्यान की सराहना की तथा छात्राओं को पढ़े लिखे नागरिक होने के नाते इन सब की जनकारी रखने के लिए प्रेरित किया। कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ की सदस्या प्रो. गुंजन अरोड़ा का इसके आयोजन में महत्पूर्ण योगदान रहा

यह भी पढ़ें : Ambala News : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सपेहड़ा से अध्यापिका अंजलि चोपड़ा हुई सेवानिवृत्त

यह भी पढ़ें : Ambala News : भगवान परशुराम सेवा समिति की हुई बैठक