Ambala News : देव समाज कॉलेज में कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित

0
79
Ambala News : देव समाज कॉलेज में कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित
मुख्यवक्ता को पौधा भेंट करते हुए।

Ambala News | अंबाला। देव समाज कॉलेज में कार्यालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अंबाला की ओर से कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

जिसके अंतर्गत पैरा लीगल वालंटियर डॉक्टर अरविंद जैन ने अपने वक्तव्य के माध्यम से एसिड अटैक के पीड़ितों को कानूनी सेवाएं योजना, मोटर वाहन अधिनियम की धारा के प्रावधानों के तहत हिट एंड रन मोटर दुर्घटना योजना के तहत पीड़ितों को मुआवजे के बारे में जागरूकता व बाल अनुकूल कानूनी बाल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विश्व के बारे में जानकारी दी व छात्राओं को समझाया कि हमें अपनी संगत का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

समझ ना होने के कारण हम बुरी संगत में फंस जाते हैं जो आगे चलकर एसिड अटैक इत्यादि जैसी घटनाओं का कारण बनती है। प्रोफेसर शुभदा ठाकुर ने भी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें समाज में हो रही अपराधों के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है।

प्राचार्या मुक्ता अरोड़ा ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके द्वारा बताई गई बातों से छात्राओं को कई महत्वपूर्ण विषय के संबंध में जानकारी मिली है जिनका उपयोग वह समय आने पर कर सकती है। कार्यक्रम का संयोजन लीगल लिटरेसी सैल प्रभारी प्रोफेसर एकता शर्मा द्वारा किया गया जिसमें प्रोफेसर आरती शर्मा, प्रोफेसर रूमन व प्रोफेसर भावना ने भी अपना सहयोग दिया।

यह भी पढ़ें : Haryana News : प्रदेश की नायब सैनी सरकार ने दिया धौली की जमीन का मालिकाना हक