Ambala News : एसडी कॉलेज में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित

0
179
Ambala News : एसडी कॉलेज में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित
लोगों को जागरूक करते हुए।

Ambala News | अंबाला। सनातन धर्म महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों, लीगल लिटरेसी सेल एवं डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस आॅथोरिटी के संयुक्त तत्वावधान में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ कॉलेज प्रांगण में पौधारोपण के साथ किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना , लीगल लिटरेसी सेल एवं डीएलएसए द्वारा संयुक्त रुप से 40 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान ऊछरअ की तरफ से बलराम सिंह ने छात्रों को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी देते हुए डीएलएसए द्वारा दी जा रही सुविधाओं से भी अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति कानूनी सलाह लेना चाहता है तो वह डीएलएसए फ्रंट आॅफिस से संपर्क केआर सकता है। डीएलएसए द्वारा समय समय पर लोक अदालत का भी आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य डॉ अल्का शर्मा नें भी बच्चों को इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिये प्रेरित किया।

जनसंपर्क अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि श्री हरविंदर सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ तेजिंदर सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ मोहित बिन्दलिश, डॉ आरती, डॉ गिरधर गोपाल इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : हमारा परिवार पंजाबी परिवार की हुई बैठक