Ambala News | अंबाला । सरकारी पी.जी. कॉलेज, अंबाला कैंट में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर के छठे दिन स्वयंसेवकों ने कैशलेस अर्थव्यवस्था पर व्याख्यान और काव्य, गायन, नृत्य व रंगोली प्रतियोगिताओं में भाग लेकर ज्ञान और प्रतिभा का परिचय दिया। इस दिन की गतिविधियां आर्थिक साक्षरता और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गईं।

कार्यक्रम की शुरूआत प्रो. शगुन आहूजा (वाणिज्य विभाग) द्वारा “कैशलेस अर्थव्यवस्था: डिजिटल युग की आवश्यकता” विषय पर व्याख्यान से हुई। उन्होंने डिजिटल भुगतान, ऑनलाइन बैंकिंग, यूपीआई, मोबाइल वॉलेट और साइबर सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने एनईएफटी, आरटीजीएस, पॉइंट ऑफ सेल (POS) और अन्य डिजिटल भुगतान प्रणाली की कार्यप्रणाली को समझाया और बताया कि कैशलेस लेन-देन पारदर्शिता बढ़ाने और भ्रष्टाचार कम करने में सहायक है। साथ ही, उन्होंने स्वयंसेवकों को डिजिटल लेन-देन के सुरक्षित तरीकों के बारे में जागरूक किया।

सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में स्वयंसेवकों ने दिखाई प्रतिभा

इसके बाद, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने काव्य पाठ, गायन और नृत्य में अपनी रचनात्मकता और कला कौशल का प्रदर्शन किया। काव्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने समाज, देशभक्ति और जीवन मूल्यों पर आधारित प्रेरणादायक कविताएं प्रस्तुत कीं। गायन प्रतियोगिता में छात्रों ने शास्त्रीय, लोकगीत और समकालीन संगीत की प्रस्तुति देकर माहौल को संगीतमय बना दिया।

वहीं, नृत्य प्रतियोगिता में विभिन्न शैलियों के नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी ऊर्जा और उत्साह से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। अगले सत्र में स्वावलंबी भारत, डिजिटल और फाइनेंशियल पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

दिन का समापन चिंतन सत्र के साथ हुआ, जिसमें स्वयंसेवकों ने पूरे दिन की गतिविधियों से मिली सीख को साझा किया। इस दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मनीष त्रिघाटिया, डॉ आभा चौधरी और प्रो. लक्की वर्मा का सराहना योगदान रहा।

छठे दिन की गतिविधियों ने स्वयंसेवकों में डिजिटल साक्षरता, आर्थिक जागरूकताऔर सांस्कृतिक संवेदनशीलता को बढ़ाने का कार्य किया। एनएसएस शिविर के अंतिम दिन भी सामाजिक सेवा, नेतृत्व विकास और व्यक्तित्व निर्माण से जुड़ी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

Ambala News : गवर्नमेंट कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता में कृतिका बजाज ने मारी बाजी