Ambala News | अंबाला । सनातन धर्म महाविद्यालय परिसर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों द्वारा 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत व्याख्यान का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना एवं हिंदुस्तान पेट्रोलियम एंड गैस के संयुक्त तत्वाधान में हुआ।
कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ मोहित बिंदलिश नें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रजिंदर सिंह एवं हिंदुस्तान पेट्रोलियम से आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। डॉ मोहित नें मुख्य वक्ता ऋषभ भटनागर, इंचार्ज, स्वास्थ्य सुरक्षा व वातावरण विभाग, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम एवं सुश्री अंजलि का स्वयंसेवकों से परिचय करवाया तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह की थीम पर प्रकाश डाला।
तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नें स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया। उन्होंने बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों, ड्राइविंग से संबंधित नियमों, बेसिक लाइफ सेविंग रूल्स इत्यादि से अवगत करवाया तथा बच्चों को इन नियमों को अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया।
व्याख्यान के माध्यम से भटनागर ने सभी को संदेश दिया कि समाज के सभी वर्गों को सुरक्षा नियमों का अनुसरण देश की जड़ मजबूत करने के लिए अवश्य करना चाहिये।
कार्यक्रम के अंत में एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गिरधर गोपाल नें सभी का धन्यवाद करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में सुरक्षा नियमों का सभी जीवन में महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम का सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी डॉ मोहित बिन्दलिश, डॉ आरती, डॉ गिरधर गोपाल, एन एस एस स्वयंसेवक सुमित, मोहित, सलोनी, मनीष, सृष्टि, प्रिया इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Ambala News : सिख सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से गया अंतरराष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण दिवस