Ambala News : एसडी कॉलेज में बैंकिग में व्यावसायिक नैतिकता विषय पर व्याख्यान का आयोजन

0
162
Ambala News : एसडी कॉलेज में बैंकिग में व्यावसायिक नैतिकता विषय पर व्याख्यान का आयोजन
ऑनलाइन चर्चा करते हुए।

Ambala News | अंबाला। गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज द्वारा आर्य गर्ल्स कॉलेज अंबाला कैंट तथा आईडीसी और वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘बैंकिंग में व्यावसायिक नैतिकता’ विषय पर विस्तार व्याख्यान का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के कंप्यूटर विज्ञान विभाग में आनलाइन मोड में किया गया। इंडियन ओवरसीज बैंक, जी एम एन शाखा के प्रबंधक चेतन मंगला इस कार्यशाला के लिए मुख्य वक्ता रहे। इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता ने बैंकिंग क्षेत्र में नैतिक मानकों के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की।

इस व्याख्यान का प्राथमिक उद्देश्य छात्रों को बैंकिंग में व्यावसायिक नैतिकता के बारे में शिक्षित करना था। इस दौरान विद्यार्थियों को बैंकिंग लेनदेन में आम धोखाधड़ी गतिविधियों से रूबरू कराने पर ध्यान केंद्रित करना रहा। कार्यक्रम को एक व्यापक शिक्षण अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया था, जिससे छात्रों को बैंकिंग में पेशेवर आचरण के आवश्यक ज्ञान और समझ से लैस किया जा सके।

व्याख्यान में कुल 90 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम ने एक परस्पर संवादात्मक शिक्षण वातावरण की सुविधा प्रदान की गई जिसमें छात्र मुख्य वक्ता के साथ चर्चा और प्रश्नोत्तर सत्रों में सक्रिय रूप से शामिल हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन आई ई डी सी की संयोजक नीलम, जी एम एन कॉलेज, अंबाला कैंट के वाणिज्य विभाग के एसोसिएट प्रो राम मूर्ति, एसोसिएट प्रो डॉ. सुमन और सहायक प्रो रीतिका तथा आर्य कॉलेज से कंप्यूटर विज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रो डॉ. अमनदीप मक्कड़ एवम वाणिज्य विभाग की एसोसिएट प्रो डॉ. अंजू बाटला ने संयुक्त रूप से किया था।

यह भी पढ़ें : Ambala News : हरियाणा पूरे देश में पहला राज्य है जहां हमने 24 फसलों पर एमएसपी दी है : अनिल विज

यह भी पढ़ें : Ambala News : पिछली बाढ़ से सबक न लेकर सोता रहा प्रशासन व सरकार : चित्रा सरवारा