Ambala News | अंबाला। राजकीय महिला महाविद्यालय अंबाला शहर मे प्राचार्या डॉ खुशीला के नेतृत्व में सक्षम मानव नेत्र ज्योति सोसाइटी के सौजन्य से एन.एस.एस  यूनिट के अंतर्गत एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान मे अरविंद कुमार तथा कृष्ण कुमार सैनी ने शिरकत की। उन्होंने छात्राओं को नेत्र दान के महत्व से परिचित करवाया। यह समझाया के नेत्र दान के माध्यम से कितने जीवन मे उजाला किया जा सकता है।

उन्होंने सभी छात्राओं व वहां उपस्थित स्टाफ सदस्यों को नेत्र दान करने व अपने आसपास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई। इस मौके पर एन.एस.एस के सदस्य डॉ पूजा व प्रो  गुंजन अरोड़ा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीएवी कॉलेज में टैलेंट शो के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता और कविता उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन